भीषण गर्मी में प्ररेणा महिला संगठन की और से जूस वितरण कार्यक्रम

– जूस वितरण में उमड़ा जनसैलाब

नागपुर :- प्ररेणा महिला संगठन की और से पश्चिम नागपुर के रामनगर स्थित हनुमान मंदिर के सामने भक्तों और राहगीरों को जूस वितरण किया गया।इस भीषण गर्मी में प्ररेणा महिला संगठन ने लोगों को ठंडा ठंडा जूस वितरित कर उन्हें गर्मी से राहत पहुंचाने का समाज उपयोगी कार्यक्रम किया, जूस वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अग्रसेन मंडल की पूर्व कार्यकरणी सदस्य चंदादेवी अग्रवाल के हस्ते संपन्न हुआ।

प्ररेणा महिला संगठन की अध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि संस्था की और से साल भर इस प्रकार के विभिन्न जनउपयोगी कार्यक्रम लिये जाते हैं।संगठन की सचिव बबिता अग्रवाल ने बताया कि तकरीबन 300 लीटर जूस का वितरण किया गया है।संस्था की उपाध्यक्ष दीपा अग्रवाल व मेघना अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से तक़रीबन 1500 भक्तों और राहगीरों ने इसका लाभ लिया।कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने विशेष रूप से डाबर इंडिया लिमिटेड और राष्ट्रीय मानव विकास संस्था को कार्यक्रम के प्रायोजक होने पर संस्था की ओर से धन्यवाद दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर किरण अग्रवाल, कार्यकरणी मीना कनोडिया, सविता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल,दीपशिखा अग्रवाल इत्यादि ने प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कुवैतच्या आगीत मृत्युमुखी पडलेल्या 45 भारतीयांचे मृतदेह देशात पोहोचले

Sat Jun 15 , 2024
– महाराष्ट्रातील मुंबई-मालाड येथील डेनी बेबी करुणाकरण यांचा मृत्यू – पंतप्रधान नरेंद्र मोदींकडून मदतीची घोषणा नवी दिल्ली :- कुवैतच्या दक्षिण मंगफ परिसरातील इमारतीला लागलेल्या भीषण आगीत काही दिवसांपूर्वी 45 भारतीयांचा दुर्दैवी मृत्यू झाला असून, या दुर्घटनेत महाराष्ट्रातील मुंबई, मालाड (पश्चिम) येथील डेनी बेबी करुणाकरण यांचा दुर्दैवी मृत्यू झाला आहे. भारतीय हवाई दलाच्या C-130J या विशेष विमानाने मृतदेहांना कुवैतहून भारतात आणले […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com