‘प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र’ किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है – डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती

अमरावती :-जहां भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं इस ‘अमृत काल’ में देश चारों ओर विकास की समृद्ध राह पर चल रहा है। देश के किसान जो देश की अर्थव्यवस्था के कान हैं, उन्हें भी इस विकास यात्रा का साक्षी बनना चाहिए, मुख्यधारा बनना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि के क्षेत्र में किसानों के लिए सुजलाम और सुफलाम ता की ओर नए अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में किसानों की कृषि सामग्री, कृषि इनपुट, नई तकनीकों पर आधारित कृषि सूचनाओं का आदान-प्रदान, उनके माल की सुरक्षा, पश्चिमी देशों में विकसित हो रही उन्नत तकनीक, किसानों की जागरूकता, मार्गदर्शन, पर्याप्त परिवहन सुविधाएं, इन सभी सवालों के जवाब उन्हें एक ही जगह से मिल सकें, इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें अब कोई असुविधा न हो, इसके लिए ‘प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र’ की शुरुआत की गई है। जहां से किसानों को उपरोक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इसी के तहत 27 जुलाई को राजस्थान के सिकोर से देशभर में 1 लाख 25 हजार ऐतिहासिक ‘पीएमकेएस’ केंद्रों की शुरुआत की जा रही है. जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री किसानों की इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों को पूरी तरह से मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में, ‘किसान समृद्धि केंद्र’ पर किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं पर एक नज़र। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के माध्यम से देश के किसानों तक इन सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रभावी ढंग से जनजागरण भी किया जा रहा है। किसानों को बुआई से लेकर कटाई तक खेती के लिए आवश्यक विभिन्न वस्तुओं को खरीदने या उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन अब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन केंद्रों के माध्यम से किसानों को एक ही छत के नीचे ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक प्रयास कर रही है और इसे पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू भी किया जा रहा है। कृषि समृद्धि केंद्र गांवों, तालुकाओं, जिलों या आवश्यकतानुसार कृषि आदान केंद्रों पर स्थापित किए जाएंगे। जिसके जरिए किसानों को एक ही जगह से पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. पीएमकेएस केंद्र के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर किसानों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं निर्धारित की गई हैं और उनमें रैक, बैठने की व्यवस्था, डिजिटल लेनदेन मशीन, क्यूआर कोड, बार कोड स्कैनर, सामान की उपलब्धता, सब्सिडी, डिजिटल मूल्य डिस्प्ले बोर्ड, फसल सामग्री तालिका, मिट्टी की उर्वरता, मानचित्र, सरकारी विभागों से प्राप्त संदेशों का प्रदर्शन, ग्राम स्तर की सुविधाओं के अलावा, तालुका में स्मार्ट इंटरनेट सुविधा, ग्राम स्तर पर आने वाली सामग्री की उचित निगरानी के लिए ब्लॉक स्थान, टीवी, किसानों के लिए सहायता कक्ष, साझा सेवा केंद्र, मिट्टी परीक्षण, बीज परीक्षण नमूना संग्रह, कृषि उपकरण, ड्रोन आदि शामिल हैं। जिला स्तर पर स्थापित केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। इसमें उपलब्ध कृषि इनपुट, रेंज दिखाने वाला एक बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र, विशाल बैठक सुविधाएं, मिट्टी, बीज, पानी और कीटनाशक परीक्षण सुविधाएं, स्मार्ट टीवी के माध्यम से अत्याधुनिक कृषि पद्धतियां, प्रगतिशील किसानों की सफलता की कहानियां, नई विकसित प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और उनके वैज्ञानिक अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही इसका उपयोग क्षेत्रीय भाषाओं में कृषि विशेषज्ञों को किसानों से जोड़ने के लिए टेली-उर्वरक प्रणाली के लिए भी किया जाएगा। उपभोक्ताओं और किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए जहां भी संभव होगा एटीएम और सौर ऊर्जा पैनल भी लगाए जाएंगे। साथ ही इन केंद्रों के माध्यम से नाइट्रोजन, फॉस्फेटिक, पोटाश उर्वरक, माध्यमिक और सूक्ष्म पोषक तत्व, पानी में घुलनशील उर्वरक, वैकल्पिक, जैव और जैविक आदि सहित सभी प्रकार के गुणवत्ता वाले उर्वरकों की बिक्री की जाती है। साथ ही उर्वरक की कुल बिक्री में 20 प्रतिशत छूट की सुविधा भी दी जायेगी. छोटे पैमाने पर खेती के लिए आवश्यक कृषि आदानों, कीटनाशकों, बीजों और उपकरणों के छिड़काव के लिए ड्रोन सहित कृषि उपकरणों की खरीद में सहायता, राज्य कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अनुशंसित अच्छी कृषि पद्धतियों के अनुसार विभिन्न फसलों की खेती में सहायता, किसानों के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, किसानों के लिए सहायता डेस्क, सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से सहायता, मिट्टी परीक्षण के आधार पर मिट्टी का विश्लेषण, पोषक तत्वों का उपयोग, एकीकृत और संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना, विभिन्न फसल खेती के तरीकों को अपनाना, कृषि उत्पादों की जानकारी, मौसम का पूर्वानुमान, खुदरा विक्रेताओं की क्षमता निर्माण, इसके लिए किसानों को हर छह महीने में प्रशिक्षण आदि सुविधाएं दी जाएंगी। इस केंद्र के माध्यम से, इसलिए यह केंद्र देश भर के किसानों के लिए वरदान बन रहा है। महाराष्ट्र में 14 हजार 780 और अमरावती जिले में 600 से ज्यादा प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन (27 जुलाई) किया जाएगा. इसके लिए कृषि विभाग और विभिन्न विभागों का सिस्टम तैयार कर लिया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव के काल मे किसान को सशक्त बनाने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूं।

विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा

पीएमकेएसके के माध्यम से किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करके “किसान-की-बात” कार्यक्रम के तहत किसानों को अपने पूर्ण विचार व्यक्त करने का अवसर दिया जाएगा। ऐसी बैठकें निकटतम पीएमकेएस के माध्यम से हर महीने के दूसरे रविवार को आयोजित की जाएंगी। उनका कैलेंडर भी प्रकाशित किया जाएगा। पीएमकेएसके के किसानों, व्यापारियों को कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, सेवानिवृत्त कृषि विशेषज्ञों आदि का मार्गदर्शन भी उपलब्ध होगा। साथ ही किसान समृद्धि के नाम से सोशल मीडिया पर प्रगतिशील किसानों का एक ग्रुप बनाकर उस ग्रुप के माध्यम से किसानों को कृषि के क्षेत्र में अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

‘पीएमकेएस’ केंद्र की मुख्य विशेषताएं

एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण कृषि इनपुट जैसे उर्वरक, बीज, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराना। मिट्टी, बीज, उर्वरक, परीक्षण सुविधाएं, किसानों को तकनीकी रूप से उन्नत और संपूर्ण सुविधा केंद्रों से जोड़ना। छोटे और बड़े कृषि उपकरणों या कस्टम हायरिंग केंद्रों की उपलब्धता, अच्छी कृषि पद्धतियों के बारे में किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना, किसानों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना आदि छोटे किसानों को आवश्यकतानुसार समर्थन देने के लिए ‘पीएमकेएस’ केंद्र प्रदान किए जाएंगे। अमरावती जिलों में आज (27 जुलाई) 600 से अधिक ऐसे केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा.

ऐसे करे केंद्र की निर्मिती 

गांव, मंडल, तालुका, जिला स्तर पर 2.8 लाख की क्षमता वाले लघु कृषि इनपुट के केंद्रों को कृषि विभाग के माध्यम से ‘पीएमकेएस’ में परिवर्तित किया जा सकता है, इसका काम भी चरणबद्ध तरीके से किया गया है। या फिर कोई नया केंद्र बनाया जा सकता है. प्रत्येक पीएमकेएस केंद्र के सामने ग्लो साइन बोर्ड, फ्लेक्स साइन बोर्ड होना चाहिए। देश भर के संबंधित क्षेत्रों में किसानों की छवियों, भाषा और संदेशों को छोड़कर, पूरी प्रक्रिया एक समान होगी। विक्रेता की दुकान का नाम, पता एवं जीएसटी नंबर आदि प्रमुखता से दर्ज होना चाहिए, जिसके लिए नियमानुसार पूरी प्रक्रिया करनी होगी। वर्तमान में, 1 लाख से अधिक कृषि इनपुट केंद्रों को ‘पीएमकेएसकेएस’ में परिवर्तित किया गया है और केंद्र सरकार के माध्यम से 2023 के अंत तक 1.8 लाख दुकानों को परिवर्तित करने की योजना है। उक्त उपरोक्त योजनाएं अंततः किसानों को लाभ पहुंचाने वाली हैं और भारत में कृषि भविष्य को मजबूत करने वाली हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नवनियुक्त स्मार्ट सिटी सीईओ पृथ्वीराज बी.पी. यांनी स्वीकारला पदभार

Thu Jul 27 , 2023
नागपूर :- नागपूर स्मार्ट अँड सस्टेनेबल सिटी डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेडचे नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी  पृथ्वीराज बी.पी. यांनी बुधवारी (ता.२६) पदभार स्वीकारला. नागपूर महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी पृथ्वीराज बी.पी. यांचे पुष्पगुच्छ देउन स्वागत केले व त्यांच्याकडे स्मार्ट सिटी सीईओ म्हणून पदभार सुपूर्द केला. यावेळी नागपूर स्मार्ट सिटीचे संचालक सि.ए. आशीष मुकीम यांनी त्यांचे पुष्पगुच्छ देऊन स्वागत केले. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com