पुलिस शांतता समिति सदस्यों के साथ पुलिस उपायुक्त श्री नरूल हशन की विभिन्न प्रकार के अपराधों को रोकने हेतु बैठक

नागपुर – सक्करदरा पुलिस स्टेशन में आज परिमंडल क्रमांक ४ के उपायुक्त श्री नरूल हशन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री धनंजय पाटील के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के अपराधों को रोकने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए केन्द्रीय शांतता समिति,थाना शांतता समिति, महिला शांतता समिति की बैठक आज की गई. उपायुक्त श्री नरूल हशन द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की गई कि आप लोग जहां कहीं भी किसी प्रकार का अपराध होते देखें तो तुरंत संवैधानिक तरीके से उसमें दख़ल देते हुए अपने आस पास के पुलिस स्टेशन अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें और अपराध होने से रोकते हुए अपने दक्ष नागरिक होने का दाईत्व निभाते हुए अपराधियों के हौसले पस्त करें और हर छोटे-बड़े अपराधियों को समझना चाहिए कि यह वर्दी बिकाऊ नहीं है और ना ही किसी राजनीतिक दवाब में काम करती है लोग निड़र और निर्भीक होकर अपराध और अपराधियों की शिकायते दर्ज करें या फोन अथवा मेसेज द्वारा पुलिस को सूचित करें अथवा मुझे भी सूचित करें मैं किसी भी अपराधी को अपराध करने की हिम्मत नहीं करने दूंगा और दुर्दांत अपराधी को मोका के तहत कार्यवाही करूंगा .इसी प्रकार सक्करदरा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री धनंजय पाटील द्वारा कहा गया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और ना ही किसी राजनैतिक दवाब में आकर अपराधियों को छोड़ा जाएगा जनता को भी अपने नैतिक मूल्यों को समझकर पुलिस की भूमिका निभाते हुए कानून की मदद करनी होगी और अपने फ़र्ज़ का पालन करना होगा उसी प्रकार पुलिस शांतता समिति के केन्द्रीय पदाधिकारी श्री अरविंदकुमार रतूड़ी ने कहा कि अपराध रोकने के लिए जनजागृति अभियान चलाने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में खासकर स्लैम क्षेत्रों,कम पढ़े लिखे क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है जब लोग शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे शिक्षित बनेंगे तो यकीनन अपराध पर नियंत्रण पा सकते है अशिक्षित होना भी अपराध को बढ़ावा देता है इस लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है और पुलिस के साथ शांतता समिति सदस्यों और जनता का समन्वय स्थापित होना जरूरी है जिससे गंभीर से गंभीर अपराध को रोकने में शासन प्रशासन को मदद मिलेगी. इस बैठक में केन्द्रीय शांतता समिति के सदस्य प्रवीण विघरे,राजेश वाघमारे,फारूख भाई,मेजर हटेवार, कल्पना चौहान, माधुरी गौसेकर और सभी सदस्यों के अलावा सक्करदरा थाने के ख़ुफ़िया विभाग के मेजर श्री मधुकर टुले, पंकज कुभंलकर, ममता मेश्राम और सभी थानों में उपस्थित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

सीआईएल बोर्ड ने एल्युमिनियम व्यवसाय में कदम रखने दी मंजूरी

Wed Dec 22 , 2021
खाद कारखानों के पुनरुद्धार में 2295.96 करोड़ का निवेश कोल इंडिया द्वारा एल्युमिनियम वैल्यू चैन तैयार की जाएगी। इसके लिए सीआईएल बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। एल्युमिनियम वैल्यू चैन के तहत बाक्साइट की माइनिंग, रिफाइनिंग और स्मेल्टिंग का कार्य शामिल है। नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड दूसरे व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कदम रखने जा रही है। इसमें […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!