रामटेक :- पुलीस पाटील संघटना महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत नागपूर जिल्हे के पुलिस पाटिल का जिल्हा मेलावा रामटेक में 24 मार्च को शांती मंगल कार्यालय में संपन्न हुआ.
मेलावा में नागपूर जिल्हे के 300 पुलिस पाटील सहभागी हुये। मेलावा का उद्घाटन उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते ने किया। इस समय प्रामुखतासे तहसीलदार बालाससाहब मस्के, पुलिश निरीक्षक हॄदय नारायन यादव, संघटना के नागपूर जिल्हाध्यक्ष मारोती ठाकरे, संघटना के अध्यक्ष दिपक पालीवाल सहित 300 पुलिश पाटिल उपस्थित थे। उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते ने कहा कि प्रशासन को पुलीस पाटिल की तत्परता से सेवाए मिलती है। पुलीस पाटिल ने संघटित रहकर प्रशासन को मदत करे।
इस समय मान्यवरो ने पुलीस पाटिल की विविध समस्यां, उनके कर्तव्ये व जबाबदारी इस पर मार्गदर्शन किया। मेलावा सफल करने के लिए जिल्हाध्यक्ष मारोती ठाकरे, के मार्गदरशन में कार्याध्यक्ष बालकृष्ण चौधरी, सचिव भारत वंजारी, कोषाध्यक्ष विशाल भोयर उपाध्यक्ष सिमा कलमकर, परमेश्वर इनवाते, शंकर झाडे, सिमा ज्ञानेश्वर हेलोंडे, पुरुषोत्तम नवघरे, सहसचिव बाबाराव जोगी, सुधाकर चंदनखेडे, गुंडेराव चकोले, सुरेशजी कोकाटे, मनिष बुलकुंडे, श्रावण हटवार, विनोद महाजन, प्रसिध्दी प्रमुख विजय गायगव्हाने, रामटेक तालुका अध्यक्ष दिलीप भांडारकर व रमेश नाटकर ने प्रयास किया।