नागपूर :- वर्ल्ड स्लीप डे के अवसर पर पीएंडजी के साथ सीआईएमएस का एक्लक्लुसिव ‘स्लीप मैनेजमेंट सिंपोज़ियम एंड सर्टिफिकेशन’ ‘स्वस्थ नींद के लिए फार्मेसिस्ट की भूमिका के महत्व’ के बारे में चर्चा करने के लिए अग्रणी हैल्थ एक्सपर्ट्स और फार्मेसिस्ट को ला रहा है।
नींद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और पोषण एवं शरीर की स्वस्थ गतिविधि बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्या आप जानते हैं कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा नींद से वंचित देश है। कांतर और पीएंडजी द्वारा किए गए ZzzQuil India नेशनल स्लीप सर्वे के अनुसार लगभग 85 प्रतिशत भारतीय पूरी नींद नहीं ले पाते हैं, और 60 प्रतिशत को कभी-कभी नींद न आने की शिकायत होती है।
डॉ. योंगशिएत वोंग, ग्रुप हेड एवं वैज्ञानिक, मेडिकल एवं टेक्निकल अफेयर्स, पीएंडजी हैल्थ ने बताया, ‘‘स्वास्थ्य के लिए मार्गदर्शन और समाधान तलाशने वाले मरीजों के पहले संपर्कबिंदु के रूप में फार्मेसिस्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए पीएंडजी उनके लिए एक एक्सक्लुसिव सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, ‘स्लीप मैनेजमेंट सॉल्यूशंस सिंपोज़ियम’ शुरू कर रहा है। यह प्रोग्राम अग्रणी एक्सपर्ट्स, सीआईएमएस और इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के साथ गठबंधन में चलाया जाएगा। हम फार्मेसिस्ट्स से आह्वान करते हैं कि वो शहरों व समाजों में स्वस्थ नींद को बढ़ावा देने के हमारे इस अभियान में आकर शामिल हों।’’
इस सिंपोज़ियम में शामिल होने के लिए 200,000 से ज्यादा फार्मेसिस्ट्स को आमंत्रित किया गया। इसमें नींद न आने, मेलाटोनिन किस प्रकार स्वाभाविक नींद लाने में मदद करता है, अच्छी नींद के लिए मरीज को प्रभावशाली परामर्श देने में फार्मेसिस्ट की भूमिका आदि विषयों पर 6 जानकारीयुक्त और दिलचस्प सत्र पूरे कर लेने के बाद उन्हें सीआईएमएस और इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन द्वारा स्लीप मैनेजमेंट में सर्टिफिकेशन दिया जाएगा।
साहिल सेठी, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर एवं कैटेगरी लीडर, हैल्थकेयर, पीएंडजी इंडिया ने कहा, ‘‘स्लीप हैल्थ में वर्ल्ड लीडर और वर्ल्ड स्लीप डे 2023 में गौरवशाली साझेदार के रूप में पीएंडजी अपने अभियान #BetterZzzBetterMe के साथ भारतीयों को बेहतर नींद प्रदान करने के मिशन पर है। फार्मेसिस्ट्स के लिए स्लीप मैनेजमेंट सिंपोज़ियम और सर्टिफिकेशन उपभोक्ताओं, कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया हाउस एवं संगठनों के साथ गठबंधन में हमारे इस अभियान का हिस्सा है, ताकि नींद की समस्याओं, नींद की अच्छी आदतों और कभी-कभी नींद न आने की समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाई जा सके और आप सबसे अच्छी सेहत बनाकर रख सकें।’’
वर्ल्ड स्लीप सोसायटी के अनुसार, ‘‘स्वस्थ नींद का मतलब नींद की एक सामान्य अवधि से बढ़कर है।’’ अच्छी नींद के तीन तत्व होते हैं – (1) अवधिः नींद उतने समय तक लेनी जरूरी है, जिससे शरीर को पर्याप्त आराम मिले और यह अगले दिन पूरी तरह से तरोताजा हो। (2) निरंतरताः नींद बीच-बीच में टूटे न और पूरी अवधि में गहरी नींद बनी रहे। (3) गहराईः नींद गहरी होनी चाहिए ताकि शरीर पूरी तरह से तरोताजा हो सके।
इस वार्ता में एक वक्ता, डॉ. जॉय डी देसाई, डायरेक्टर एवं हेड, न्यूरोलॉजी विभाग, जसलोक हॉस्पिटल, मुंबई ने कहा, ‘‘हैल्थकेयर स्पेस में फार्मेसिस्ट डॉक्टर और नर्स के बाद सबसे भरोसेमंद प्रोफेशनल होते हैं। इसलिए फार्मेसिस्ट समुदाय को लगातार प्रशिक्षण और शिक्षा दिया जाना बहुत जरूरी होता है। इन मॉड्यूल्स में मेरा ध्यान इस श्रेणी की संबद्धता बनाने और यह जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित होगा कि फार्मेसिस्ट मरीजों को नींद की समस्याओं को दूर करने में कैसे मदद कर सकते हैं, और इस समस्या को दूर करने के लिए किस प्रकार सही उपाय बता सकते हैं।’’