पवार मिशन, दो दिवसीय दिल्ली दौरा

नागपूर :- दि. 27 जुन को पवार मिशन शिष्टमंडल सर्वप्रथम हंसराज अहिर, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को मिला और पवार समाज के केंद्रीय ओबीसी आरक्षण पर चर्चा की और अध्यक्ष ने अभितक की कार्यवाही पर जानकारी दि और बताया की हम सभी इस प्रयास मे है कीआपके प्रकरण का जल्द से जल्द इसका निराकरण हो। तत्पश्चात शिष्टमंडल नितीन गडकरी केंद्रीय मंत्रि के दिल्ली स्थित शासकीय निवासस्थान पर मुलाकत कर उनका तिसरी बार मंत्री पद मिलने पर सत्कार किया और पवार मिशन पर अभी तक हुए कार्य की जानकारी दी। रक्षा खडसे, केंद्रीयमंत्री से उनके निवास्थान पर मुलाकत कीं और निवेदन सौपा गया ।

महाराष्ट्र सदन मे नवनिर्वाचित सांसद अमर काळे का सत्कार किया और पवार मिशन पर जानकारी दी। दि. २८ जुन को महाराष्ट्र सदन में नवनिर्वाचित अहमदनगर के सांसद निलेश लंके से मुलाकत कर ओबीसी कृती समिती का ज्ञापन सौपा गया । मध्यप्रदेश सदन में बालाघाट म.प्र.से नवनिर्वाचित सांसद भारती पारधी से मुलाकत कर सन्मानित किया गया तथा पवार मिशन पर जानकारी देकर प्रकरण को शिघ्रता से निपटाने हेतु संबंधितो से चर्चा करने निवेदन किया तदनंतर सामाजिक न्याय एवंम अधिकारिता मंत्रालय, शास्त्री भवन मे राजीव कुमार एडिशनल सेक्रेटरी, एवं अमित कुमार बोस अंडर सेक्रेटरी (BC) से मुलाकत की तथा निवेदन सौंपा। उन्होने इस प्रकरण पर शिघ्र ही प्रशासन द्वारा निर्णय लेने हैतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ऐसा आश्वासित किया । इस दौरे मे रहने की की व्यवस्था गडकरी के निवासस्थान सुधीर दिवे द्वारा कीं गई थी। इस सफल दौरे मे डॉ.नामदेव राऊत, श्रावण फरकाडे, सुरेश देशमुख एवं मोरेश्वर भादे सहभागी थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एन.वी.सी.सी. की गत 8 वर्षो से बंद सदस्यता हुई प्रारंभ व संविधान में होगा संशोधन - अर्जुनदास आहुजा

Tue Jul 2 , 2024
नागपूर :- दि. 28 जून 204 को गणेशपेठ स्थित होटल द्वारकामाई में विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स की द्वितीय कार्यकारिणी सभा आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने की तथा सभा का संचालन सचिव सचिन पुनियानी ने की। इस सभा में गत 2 माह में चेंबर में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com