देशभक्ति गीतों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

– गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुति
नागपुर-  देश का गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस, मन देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाता है। सब प्रेरित हो जाते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों में यह उत्साह देखने को मिला। उन्होंने विभिन्न देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर गणतंत्र दिवस मनाया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत कार्यक्रम ‘वंदे मातरम’ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक सेलिब्रेशन लॉन, दाभा चौक से फेसबुक पर लाइव आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गिनीज रिकॉर्ड धारक गायक मनीष पाटिल द्वारा किया गया था। नागपुर शहर के विशेष वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, विशेष शाखा डॉ. अशोक बगुल ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। मोहम्मद मुनाफ, विनोद कांबले, स्वाति बोरकर और श्रीकांत साबले ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का निवेदन गायक प्रवीण भिवगड़े ने किया । अतिथि गायक सूरज शर्मा थे जबकि यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन पाटिल विशिष्ट अतिथि थे।  छोडो कल की बात, कभी होती नहीं है जिसी हार ऐसे एकल गीतों के साथ सह-कलाकारों, डोलकर डोलकर और बने चाह दुश्मन ने युगल गीतों का गायन किया।
विनोद कांबले ने शोधीसी मानवा, शिरडी वाले साईं बाबा, कर चले हम फिदा, वह जब याद आए पेश किया । मुनाफ ने   मेरे देश प्रेमियों, तुम मेरी जिंदगी हो, मेरे दोस्त किस्सा, साईं बाबा, मेरे देश में पवन चले, आज कल याद कुछ ऐसे गीत गाकर कार्यक्रम में रंग लाया । अशोक बागुल ने मंजिलें अपनी जगह, पत्ता पत्ता बूटा बूटा, सुनैना, हां यार सुन यारी तेरी, होठों पर सच्चाई रहती है, भोले ओ भोले ऐसे  गीत पेश कर   दर्शकों की वाहवाही बटोरी. साबले  ने छोड़ो कल की बातें, कभी होती नहीं जिसकी हार, बने चाहे दुश्मन, कहीं ना जा कहीं गीत पेश किये। कार्यक्रम का समापन सुंदर गीत “यम्मा यम्मा ये” के साथ हुआ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

अत्याधुनिक शिक्षण देण्यासाठी 'अद्ययावत स्टेम लॅब' महत्वपूर्ण : महापौर दयाशंकर तिवारी

Thu Jan 27 , 2022
-मनपाच्या तीन  शाळेत ‘अद्ययावत स्टेम लॅब’चे उदघाटन नागपूर, ता. २७ : मनपा शाळेतील विद्यार्थ्यांना आधुनिक शिक्षण देण्यासाठी नागपूर महानगरपालिका विविध उपक्रम राबवित आहे. विज्ञानातील रसायनशास्त्र,  जीवशास्त्र,  भौतिकशास्त्र  आणि गणितातील घटक विद्यार्थ्यांना सोप्या पद्धतीने प्रयोगाच्या माध्यमातून शिकता यावे यासाठी मनपातर्फे साकारण्यात आलेली ‘अद्ययावत स्टेम लॅब’ची निर्मिती करण्यात आली आहे. या लॅब आधुनिक भारतात अत्याधुनिक शिक्षण देण्यासाठी महत्वपूर्ण ठरणार असल्याचा विश्वास महापौर दयाशंकर तिवारी यांनी व्यक्त केला.           आमदार प्रवीण दटके […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com