*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपुर :- स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता इस संकल्पना के अनुरूप केंद्र सरकार के शहरी आवास एवं नगर विकास मंत्रालया द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियानतंर्गत महा मेट्रो कि ओर से विभिन्न कार्यक्रम एवं उपक्रम का आयोजन किया गया है ! विविध परिसर मे आयोजित उपक्रम मे ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस मे भाग लेने का आवाहन महा मेट्रो कि ओर से किया गया है !
• स्वच्छता ही सेवा सेल्फी स्पर्धा : स्वच्छता ही सेवा पंधरवाडा अंतर्गत सीताबर्डी इंटरचेंज, लोकमान्य नगर,प्रजापती नगर,आटोमोटिव्ह चौक और खापरी मेट्रो स्टेशन यहां सेल्फी बूथ तयार किए गए है मेट्रो यात्री इस जगह सेल्फी निकालकर photocontest.nmrcl@gmail.com इस ईमेल पर भेजे लकी ड्रॉ द्वारा विजेता को आकर्षक बक्षिस दिए जायेंगे ! इस प्रतियोगिता का कालावधी यह २१ सितम्बर से १ अक्टूबर २०२४ तक है !
• एक पेड माँ के नाम : एक पेड माँ के नाम इस अभियानाअंतर्गत माँ के नाम एक पेड लगाकर उसके साथ सेल्फी लेते हुए photocontest.nmrcl@gmail.com इस ईमेल पर भेजना है लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओ को आकर्षक बक्षिस दिए जायेंगे ! इस प्रतियोगिता का कालावधी यह २१ सितम्बर से १ अक्टूबर २०२४ तक है !
इसके साथ हि नागपुर मेट्रो के सोशल मीडिया माध्यम द्वारा साथ हि स्टेशन परिसर के टी.व्ही स्क्रीन व मेट्रो ट्रेन मे व्हिडियो और ऑडिओ के माध्यम से जनजागृती कि जा रही है ! एवं स्टेशन परिसर मे स्वच्छता शपथ पत्रक लगाई गई है जिस से दैनंदिन जीवन मे स्वच्छता के महत्व को समझे और ओरो को भी इसका महत्व समझाए !