नागपूर :- वेकोलि में दिनांक 28 अक्तूबर से 03 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के पूर्व वेकोलि में सतर्कता जागरूकता के सिद्धांत को रेखांकित करते हुए निबंध, भाषण, चित्रकला, रंगोली, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में वेकोलि के सतर्कता विभाग द्वारा दिनांक 19.10.2024 को प्रातः सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्यालय से प्रारंभ इस रैली को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य कर्मियों को अपने कार्य में सतर्कता बरतने तथा नियमों का पालन करते हुए देश हित में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रेरित करना था। रैली के दौरान फ्लेक्स एवं बैनर के माध्यम से लोगों को सतर्कता के विषय में जानकारी देने तथा बड़े स्तर पर जागरूकता निर्माण करने का प्रयास किया गया।
रैली में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी के साथ निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने साथ चल कर रैली का नेतृत्व किया। इस रैली में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा आभा द्विवेदी, उपाध्यक्षा सोनाली म्हेत्रे प्रमुखता से उपस्थित रही। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।