वेकोलि में सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन

नागपूर :- वेकोलि में दिनांक 28 अक्तूबर से 03 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के पूर्व वेकोलि में सतर्कता जागरूकता के सिद्धांत को रेखांकित करते हुए निबंध, भाषण, चित्रकला, रंगोली, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में वेकोलि के सतर्कता विभाग द्वारा दिनांक 19.10.2024 को प्रातः सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्यालय से प्रारंभ इस रैली को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य कर्मियों को अपने कार्य में सतर्कता बरतने तथा नियमों का पालन करते हुए देश हित में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रेरित करना था। रैली के दौरान फ्लेक्स एवं बैनर के माध्यम से लोगों को सतर्कता के विषय में जानकारी देने तथा बड़े स्तर पर जागरूकता निर्माण करने का प्रयास किया गया।

रैली में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी के साथ निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने साथ चल कर रैली का नेतृत्व किया। इस रैली में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा आभा द्विवेदी, उपाध्यक्षा सोनाली म्हेत्रे प्रमुखता से उपस्थित रही। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

निवडणूक अनुषंगाने पोलिस विभागाची सोशल मीडियावर पाळत

Sat Oct 19 , 2024
– कायद्याची दिशाभूल व चुकीची माहिती शेअर केल्यास तात्काळ गुन्हे होणार दाखल – पोलिस उपायुक्त लोहित मतानी   नागपूर :- विधानसभा मतदानाच्या अनुषंगाने कायदा सुव्यवस्था अबाधीत राहावी यादृष्टीने आता पोलीस विभागाचा सायबर सेल हा सोशल मीडियावर लक्ष ठेवून आहे. आपल्या सोशल मीडियाच्या अकाऊंटवरुन अथवा इतर माध्यमातून कोणी चुकीचा संदेश फॉरवरर्ड केला अथवा दुसऱ्या सोशल माध्यमांवर शेअर केला तर संबंधित व्यक्ती विरुद्ध […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com