विज्ञान प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

नागपुर :- प्रयास एक स्वयंसेवी संस्था है जो विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी), नागपुर के छात्रों के एक समूह द्वारा बनाया गया है। एनजीओ के छात्रों ने नागपुर महानगरपालिका (एनएमसी) और शहर के सरकारी स्कूलों के सहयोग से एक रक्तदान शिविर और एक बुनियादी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया।वीएनआईटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसी) और सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों के कर्मचारियों ने शिविर में भाग लिया।

शिविर के दौरान कुल 210 लोगों ने रक्तदान किया। विज्ञान प्रदर्शनी सीधे 10 दिनों के लिए निर्धारित की गई थी। प्रयास एनजीओ के 40-50 छात्रों ने नेतृत्व किया और नागपुर महानगरपालिका के सहयोग से शहर के 7 स्कूलों और 1 एनजीओ में कार्यशाला आयोजित की गई है। प्रदर्शनी सह कार्यशाला 29 जनवरी, 2023 को संपन्न हुई। इसके अलावा, एनजीओ के छात्रों ने 29 विज्ञान मॉडलों के लिए धन का योगदान दिया, जिनका उपयोग विज्ञान के प्रयोगों को समझाने और प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। कार्यशाला के बाद, छात्रों ने अपने कॉलेज में प्रदर्शनी की सफलता के बारे में एक प्रस्तुति दी।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपा का रक्तदान शिविर संपन्न

Fri Feb 10 , 2023
नागपुर :- नागपुर महानगरपालिका क्षेत्राधिकार के अंतर्गत गुरुवार को कुल 4 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया। लाइफ लाइन ब्लड बैंक की ओर से स्वास्थ्य विभाग के मनपा प्रशासनिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय गुलहाने ने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!