कोयला कामगारों का नया वेतनमान लागू करने का आदेश जारी

– कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के पौने तीन लाख कामगारों के लिए नए वेतनमान को लागू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

नागपुर :- आखिरकार कोयला इंडिया (CIL) चेयरमैन का प्रसास रंग लाया। कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के पौने तीन लाख कामगारों के लिए नए वेतनमान (NCWA- XI) को लागू किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। कोयला मंत्रालय ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की।

यहां बताना होगा कि 19- 20 मई को आयोजित हुई जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक में 11वें वेतन समझौते के एमओयू प्रबंधन एवं यूनियन ने हस्ताक्षर किए थे। जबकि इसके पहले तीन जनवरी को 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बन चुकी थी। कोल इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने 30 मई को 11वें वेतन समझज्ञैते पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद एमओयू अप्रूवल के लिए कोयला मंत्रालय भेजा गया। 14 जून को कोल सेक्रेटरी तथा इसके बाद कोयला राज्यमंत्री एवं 19 जून को कोयला मंत्री ने इस पर दस्तखत किए।

कोयला मंत्री के दस्तखत करते ही नया वेतनमान लागू करने का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन अगले ही दिन 20 जून को कोयला मंत्रालय ने आवश्यक कार्यवाही के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस को एमओयू प्रेषित करते हुए पत्र लिखा। इस पत्र से मामला फंसते हुए नजर आया। दरअसल डीपीई द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन 24 नम्वबर, 2017 का वेतन समझौते में उल्लंखन हो रहा था। इसके अनुसार कामगारों का वेतन अधिकारी से अधिक नहीं हो सकता था।

डीपीई में एक आर फिर मामला फंसता देख कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने एक्सरसाइज शुरू की। बताया गया है कि श्री अग्रवाल दो दिनों से इस जुगत में थे कि डीपीई में फंसी पेंच का बाहर निकाल नया वेतनमान लागू करने का रास्ता साफ किया जाए। श्री अग्रवाल ने कमिटमेंट किया था कि उनके कार्याकाल यानी 30 जून तक नया वेतनमान लागू करा दिया जाएगा। अंततः सीआईएल चेयरमैन का प्रयास रंग लाया और नए वेतनमान को लागू करने का आदेश जारी हो गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वंदे भारत एक्सप्रेसमुळे कोकणातील पर्यटनाला मिळेल चालना - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Thu Jun 29 , 2023
छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस येथे मडगाव – मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेसचे स्वागत मुंबई :- मडगाव (गोवा) – मुंबई वंदे भारत एक्स्प्रेसमुळे विस्तीर्ण समुद्र किनारा, आंबा, नारळी, पोफळीच्या बागा आणि डोंगर – दऱ्यांनी नटलेल्या कोकणातील पर्यटनाला चालना मिळेल, असा विश्वास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी येथे व्यक्त केला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यांनी काल सकाळी मडगाव ते मुंबईदरम्यान धावणाऱ्या वंदेभारत एक्स्प्रेसला हिरवा झेंडा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com