नागपूर :- ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा विश्व छायाचित्रण दिवस 19 अगस्त 1995 के दिन स्थापित इस क्लब के स्थापना दिवस व विश्व छायाचित्रण दिवस के अवसर पर हर वर्ष छायाचित्र स्पर्धा का आयोजन विगत 26 वर्षों से निरंतर करता आ रहा है। साथ ही स्पर्धा में प्राप्त छायाचित्रों का प्रदर्शन भी होता रहा है।
इस वर्ष यह स्पर्धा ऑनलाईन आयोजित की जा रही है एवं चुनिंदा छायाचित्रों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। छायाचित्रकारों के लिए वाईल्ड लाइफ एंड नेचर, फेस्टीवल एंड इवेन्ट, ट्रेवल एंड स्ट्रीट यह विषय रखे गए है। छायाचित्र स्पर्धा का उद्घाटन कृपाल तुमाने खासदार इनके हस्ते एवं मोहन मते आमदार, नीलिमा बावने अध्यक्ष धरमपेठ महिला सोसायटी, डॉ. परिणीती फुके इनकी प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न होगा.
छायाचित्र स्पर्धा का समापन समारोह नितीन गडकरी केंद्रीय मंत्री, कार्तिक शेंडे एम. डी. विठोबा इंडस्ट्री, डॉ. परिणय फुके आमदार, उदयभास्कर नायर, अध्यक्ष नायर संस इनकी उपस्थिती मे संपन्न होगा.
छायाचित्र स्पर्धा एवं प्रदर्शन मे प्रतिदिन 4.30 से 6 बजे तक फोटोग्राफी विडीयोग्राफी विषय पर फ्री वर्कशाप, सेमिनार का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षक के. गणेश, समरेश अग्रवाल, अमोल उरकुडे एवं डॉ. मातरिश्व व्यास है.
इस वर्ष स्पर्धा का प्रायोजकत्व विठोबा इंडस्ट्रीज प्रा. लि., विशाखा डिजिटल फोटो लैब एंड फोटो बुक, के. गणेश एकेडमी, साईं दृष्टि आई क्लीनिक, स्किन क्लीनिक, ओलिव रिसोर्ट, पंडित शंकर प्रसाद अग्निहोत्री, वैष्णवी एल्बम मीडिया, मैक्स मीडिया डिजिटल एल्बम, मिलिंद फ्रेम एंड प्रिंटिंग, स्व. बाबासाहेब नाहतकर स्मृति मे मोहन नाहतकर, फैशन फोटो लैब, श्याम एजेंसी, सौंदर्य संसार, स्व. भैया साहब झाडगांवकर स्मृति में सुशांत झाडगांवकर द्वारा किया गया है। स्पर्धा में कुल 1,35,000 रुपये के तीनों कैटेगरी में प्रति 7 ऐसे 21 पुरस्कार रखे गए है। प्रत्येक ग्रुप के लिए 15,000 रुपये प्रथम पारितोषिक, 11,000 रुपये द्वितीय पारितोषिक, 7000 रुपये वतीय पारितोषिक, 12 उत्तेजनार्थ प्रत्येकी 3,000 रुपये पारितोषिक स्व. गंगाप्रसाद गुप्ता स्मृति में राजन व पंकज गुप्ता, कमलेश वसानी (विरल कलर लैब), स्व. रेखा शिंगणापुरकर स्मृति में अरविंद शिंगणापुरकर, स्व. रामचंद्रराव गुप्ते स्मृति में रवि गुप्ते, स्व. रामभाउजी पौनिकर की स्मृति में समय पौनिकर, स्व. मोहन तलवारे की स्मृति में एक शुभचिंतक, स्व. नविनभाई संघवी स्मृति में हितेंद्र संघवी, स्व. सरला मधुकरराव इंदाणे स्मृति में सुनील इंदाणे, स्व. मनोहरराव मुडे स्मृति में भुपेंद्र मुडे, डॉ. प्रकाश जयसवाल स्मृति में जयसवाल फोटो गुड्स, स्व. श्यामसुंदर काळबांडे स्मृर्ति में महेश काळबांडे, परिश्रम अर्बन क्रेडिट को-ओ सोसाइटी द्वारा दिए जाएंगे। इस स्पर्धा की फोटो प्रदर्शनी 17 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक नागपुर में आयोजित की जा रही है. इस स्पर्धा के सफलता के लिए संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास, सहसंयोजक चेतन जोशी, राजन एवं पंकज गुप्ता, समरेश अग्रवाल अध्यक्ष प्रदीप निकम, सचिव महेश कालबांडे, उपाध्यक्ष संजू डोर्लीकर, कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसैन, पूर्व अध्यक्ष नाना नाईक, अरुण कुलकर्णी, दिनेश चौहाण, सुनील इंदाणे, आनंद बेटगीरी, कमलेश वसानी, रमाकांत झाडे, सुरेश पारलकर, चेतन जोशी, राजन गुप्ता, दिनेश मेहेर, अरविंद शिगणापुरकर, मुकेश सागलानी, अभय गाडगे, अमित भांडारकर, अनिल कोतपलीवार, गजानन रानाडे, जयेश वसानी, योगेश वाघेला, हेमंत बागवान, मंगेश तोडकर, नरेश नेरकर, प्रकाश वैष्णव, प्रविण जैन, प्रदीप चौहाण, विनोद भागवत, योगेश नागोरे, नितेश बाहे, राज कोहले प्रयासरत है।