खापा -खापा के निकट कन्हान नदी पर बनी पुलिया न सिर्फ जर्जर बल्कि असुरक्षित हो गई है,इस पुलिया से गुजरने वाले जान हथेली पर लेकर गुजरा करते हैं.

नदी के निकट व्यवसाय करने वालों के अनुसार शाम ढलते ही यह पुलिया काफी दिक्कतें देने लगती हैं,रात में काफी संभल के आने-जाने वाले आवाजाही करते हैं.

इस पुलिया के दोनों ओर सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होनी आम हो गई हैं.