नागपुर :- इमरान अंसारी,नजमु शाकिब,रहमान शेख,मिर्जा अशरफ बेग,मुदस्सिर मोमिन,मोहम्मद तारिक अनीस, अमानुल्ला खान,मोहम्मद गुलामगौस पठान व तहजीब शेख ने विगत दिनों संयुक्त रूप से पत्रपरिषद लेकर जानकारी दी कि इन सभी को शादी के झांसे में लेकर भिलगांव निवासी समीरा फातिमा ने सभी को फंसाया हैं.सभी को फंसाने की धमकी देकर मोटी-मोटी रकम वसूल चुकी हैं.
उक्त सभी फातिमा के तथाकथित पति है,लेकिन किसी को आजतक तलाक नहीं दी,इस मामले से त्रस्त होकर सभी पतियों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की हैं.
उन सभी ने जानकारी दी कि समीरा के कारनामें कई थानों में दर्ज हैं.इस मामले में अन्यायग्रस्त उक्त पुरुषों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा,नतीजा फातिमा का हौसला दिनोंदिन बुलंद होता जा रहा,इस पर लगाम लगाने की सख्त जरुरत हैं.
उक्त मामले को गंभीरता से लेकर शहर-जिला पुलिस प्रशासन ठोस कदम उठाये,अन्यथा और कई युवक/पुरुष इसके झांसे में आकर लूट जायेंगे।