नागपुर :- राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नागपुर जिला परिषद की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है। 11 अगस्त 2024 को मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे का जाति वैधता प्रमाणपत्र रद्द होने से यह सीट रिक्त हुई है।
पारशिवनी तालुका में टेकाडी (को. ख. ) सर्कल का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। रामटेक लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बर्वे का जाति प्रमाणपत्र का मामला कोर्ट पहुंचा।
न्यायालय द्वारा जाति वैधता प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद उनकी जिला परिषद की सदस्यता भी निरस्त हो गई। हैरानी की बात यह है कि जिला परिषद का कार्यकाल केवल 6 महीने का है और चुनाव आयोग ने इतनी कम अवधि के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। आयोग ने इस सीट के साथ ही विभिन्न पंचायत समितियों के 4 रिक्त पदों पर भी उपचुनाव की घोषणा की है।
नागपुर जिले में काटोल पंचायत समिति के पारडसिंगा और रामटेक पंचायत समिति के बोथिया पालोरा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 से 29 जुलाई 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। रविवार, 28 जुलाई को अवकाश के दिन नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 जुलाई को होगी।
11 को होगी वोटिंग
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची और चिह्न 5 अगस्त को आवंटित किए जाएंगे। 11 अगस्त 2024 की सुबह 7। 30 से शाम 5। 30 बजे तक वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 12 अगस्त 2024 को की जाएगी।