जिला परिषद की एक सीट पर 11 को उपचुनाव, पूर्व अध्यक्ष रश्मि बर्वे की वजह से हुई थी रिक्त 

नागपुर :- राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नागपुर जिला परिषद की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है। 11 अगस्त 2024 को मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे का जाति वैधता प्रमाणपत्र रद्द होने से यह सीट रिक्त हुई है।

पारशिवनी तालुका में टेकाडी (को. ख. ) सर्कल का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। रामटेक लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बर्वे का जाति प्रमाणपत्र का मामला कोर्ट पहुंचा।

न्यायालय द्वारा जाति वैधता प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद उनकी जिला परिषद की सदस्यता भी निरस्त हो गई। हैरानी की बात यह है कि जिला परिषद का कार्यकाल केवल 6 महीने का है और चुनाव आयोग ने इतनी कम अवधि के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। आयोग ने इस सीट के साथ ही विभिन्न पंचायत समितियों के 4 रिक्त पदों पर भी उपचुनाव की घोषणा की है।

नागपुर जिले में काटोल पंचायत समिति के पारडसिंगा और रामटेक पंचायत समिति के बोथिया पालोरा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 से 29 जुलाई 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। रविवार, 28 जुलाई को अवकाश के दिन नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 जुलाई को होगी।

11 को होगी वोटिंग 

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची और चिह्न 5 अगस्त को आवंटित किए जाएंगे। 11 अगस्त 2024 की सुबह 7। 30 से शाम 5। 30 बजे तक वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 12 अगस्त 2024 को की जाएगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रधानमंत्री पीक विमा योजनेत सहभागी होण्यासाठी ३१ जुलै पर्यंत मुदतवाढ

Sat Jul 20 , 2024
नागपूर :- “प्रधानमंत्री पीक विमा योजना” खरीप हंगाम-२०२४ मध्ये शेतकऱ्यांना ऑनलाइन विमा अर्ज भरण्यास ३१ जुलै २०२४ पर्यंत मुदतवाढ देण्यात आली आहे. नागपूर विभागातील जास्तीत-जास्त शेतकऱ्यांनी या योजनेत सहभाग नोंदविण्याचे आवाहन, विभागीय कृषी सहसंचालक शंकरराव तोटावर यांनी केली आहे. केंद्र शासनाच्या मार्गदर्शक सूचनानुसार प्रधानमंत्री पीक विमा योजना खरीप हंगाम २०२३ ते रब्बी हंगाम २०२५-२६ मध्ये अधिसूचित क्षेत्रातील पिकांसाठी राज्यात राबविण्यास […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!