नागपूर : एल आय सी चौक कामठी रोड पर रोड किनारे खड़ा बहुत पुराना पेड़ देर रात धराशाई हो गया। जिससे पास की बिल्डिंग को थोड़ा नुकसान हुआ है। पता चला है कि चार दिन पहले पेड़ के पास ही गदर लाइन की पाइप लाइन बदलने का कार्य किया गया था। जिससे पेड़ की जड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। जिससे दो दिन बाद ही इतने पुराने पेड़ का गिरना चिंता का विषय है।
पुराना पेड़ धराशाई
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com