नागपूर :- दि. 19 जून 2024 को विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स ने केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितीन गड़करी एवं Principle CCIT, Vidarbha को प्रतिवेदन द्वारा आयकर रिर्टन की विभिन्न अंतिम तारीखों को 31 अगस्त 2024 तक बढ़ाने का निवेदन किया।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने प्रतिवेदन के माध्यम से बताया कि चेंबर समय-समय पर करों के अनुपालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों को जागरूक करने का काम करता आया है और करदाताओं एवं अधिकारियों के बीच संपर्क का कार्य भी करते हुये कई प्रतिवेदन भी दिए है।
चेंबर की प्रत्यक्ष कर उपसमिती के संयोजक सी.ए. संदीप जोतवानी ने बताया कि हाँलाकि पहले भी आयकर पोर्टल पर विभिन्न तकनीकी परेशानियां थीं फिर भी पोर्टल सुचारू रूप से चल रहा था। किंतु इस वर्ष पोर्टल पर कामकाज में बहुत परेशानियां आ रही है।
जैसे वेबसाइट बहुत धीमी गति से कार्य कर रहा है। जिससे न केवल डेटा निकालने में बल्कि रिटर्न दाखिल करने में भी समय लग रहा है। ITR के समय विभिन्न सत्यापन के समय आधार कार्ड आधारित ओटीपी प्राप्त नहीं हो रही है। करदाताओं को 26 26AS/AIS/TIS संबंधी जानकारी निकालने तथा को AIS/TIS data भी import करने में समस्याएं आ रही है।
चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी ने कहा कि पोर्टल की समस्याओं के कारण करदाताओं एवं कर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद भी 31 जुलाई 2024 तक आयकर के रिर्टन दाखिल करना संभव नहीं है। अतः चेंबर करदाताओं की उपरोक्त परेशानियों को देखते हुए आपसे निवेदन करता करता आयकर के विभिन्न रिटर्न दाखिल करने अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 तक बढ़ाया जाये।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने दी।