एन.वी.सी.सी. की मांग पर सरकार ने विदेश यात्रा हेतु ‘एयर सुविधा फार्म’ किया स्थगित  

नागपुर-मुंबई फ्लाइट्स बढ़ाए : अश्विन मेहाड़िया

नागपुर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर काॅमर्स के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाड़िया एवं उपाध्यक्ष व चेंबर की नागरी विमानन उपसमिती के संयोजक स्वप्निल अहिरकर के साथ सभी पदाधिकारियों ने चेंबर की मांग को स्वीकार करते हुये विदेश यात्रा के समय आवश्यक ‘एयर सुविधा फार्म’ भरने की प्रक्रिया को बंद करने हेतु केन्द्र सरकार एवं नागरी विमानन मंत्रालय को धन्यवाद दिया।

अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाड़िया ने कहा कि वर्ष 2019 में कोरोना महामारी को संक्रमण को देखते हुये विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों द्वारा ‘एयर सुविधा फार्म’ भरना अनिवार्य किया था जो कि तत्कालीन परिस्थितियों में अनिवार्य भी था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने से सरकार द्वारा कोरोना महामारी संबंधी अधिकांश प्रतिबंध शिथिल किए गए है तथा विदेश यात्राओं की भी अनुमती दी गयी है।

चेंबर के उपाध्यक्ष व चेंबर की नागरी विमानन उपसमिती के संयोजक स्वप्निल अहिरकर ने कहा कि वर्तमान में ‘एयर सुविधा’ फार्म के कारण विमान द्वारा विदेश यात्रा करने नागरिकों को बहुत परेशानियों का सामना पड़ रहा था। चेंबर ने प्रतिवेदन देकर सरकार से वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुये ‘एयर सुविधा फार्म’ स्थगित करने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर सरकार ने ‘एयर सुविधा फार्म’ स्थगित कर दिया है। जिसके लिए नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स विदर्भ के व्यापारियों की ओर से केन्द्र सरकार एवं नागरी विमानन मंत्रालय को धन्यवाद।

चेंबर के सचिव रामअवतार तोतला ने सरकार से निवेदन किया वर्तमान में सभी एयरलाइन्स द्वारा विमान यात्रा के किराये में 3 गुना अधिक वृद्धि की गयी है इस पर रोक लगाया जाना चाहिये साथ ही नागपुर एयरपोर्ट ऍथॉरिटी से निवेदन किया कि वर्तमान में नागपुर से मुंबई फ्लाइट बहुत कम है, उसे भी बढ़ाया जाना चाहिये।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेंबर के सहसचिव दिपक अग्रवाल ने दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आंतर महाविद्यालयीन योगासन स्पर्धेत विद्यापीठातील योगशास्त्राच्या विद्यार्थ्यांना व्दितीय क्रमांक

Fri Dec 2 , 2022
प्र-कुलगुरू डॉ.विजयकुमार चौबे यांनी विद्यार्थ्यांचे केले अभिनंदन अमरावती :- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत नुकत्याच पार पडलेल्या आंतर महाविद्यालयीन योगासन स्पर्धेत विद्यापीठातील आजीवन अध्ययन व विस्तार विभागाच्या एम.ए. योगशास्त्र अभ्यासक्रमाच्या विद्याथ्र्यांनी व्दितीय क्रमांक मिळविला. प्रभारी कुलगुरू तथा प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे यांनी या यशाबद्दल विद्याथ्र्यांचे पुष्पगुच्छ देऊन अभिनंदन केले. छगनलाल मुलजीभाई कढी महाविद्यालय, परतवाडा येथे 26 ते 28 नोव्हेंबर, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com