– पंचायत समिति काटोल के शिक्षण विभाग द्वारा आयोजन
काटोल :- राज्य तथा अपने तहसील में वैसे तो शिक्षा विभाग में शिक्षकों और अधिकारियों की कमी है , फिर भी काटोल विधानसभा के स्कूल गुणवत्ता के मामले में अव्वल हैं, इसका पूरा श्रेय शिक्षकों को जाता है। पूर्व गृह मंत्री और विधायक अनिलबाबू देशमुख ने राय व्यक्त की कि तथा आगे कहा की अपने विधानसभा क्षेत्र में’ *आमदार माझी शाळा सुंदर शाळा’ के आयोजन का अगले शैक्षणिक वर्ष से काटोल विधानसभा क्षेत्र में लागू की जाएगी और स्कूलों को विधायक निधि से बड़े पुरस्कार दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग, पंचायत समिति, काटोल के तहत ‘मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा’ के तहत तालुका में विजेता स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह हाल ही में पंचायत समिति सभागार, काटोल में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पुर्व गृहमंत्री तथा विधायक अनिलदेशमुख ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता काटोल पंचायत समिती के सभापती संजय डांगोरे ने की तथा उपसभापती निशिकांत नागामोते, प.स.सदस्य अनुराधा खराडे, प.स.सदस्य चंदा देवरे, प.स.सदस्य अरुण उइके, प.स.सदस्य लता धारपुरे, पंचायत समिती के बी डीओ रामदास गुंजरकर और पंचायत समिती शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार जनबंधु मुख्य रूप से उपस्थित थे।
तालुका स्तर की प्रतियोगिता में, ‘स्थानीय स्वराज्य संस्था समूह’ में पहला स्थान – जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय, कलंबा, दूसरा स्थान – जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, चारगांव और तीसरा स्थान – जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय, अजनगांव ने प्राप्त किया। ‘निजी, अनुदानित ,तथा स्वंय अर्थसाहय्यीत विद्यालय’ समूह में स्थान प्राप्त करने वाले बनारसीदास रुइया हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, काटोल, प्रथम ,द्वितीय स्थान आदर्श विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज, कचारी सावंगा ,तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संत गजानन महाराज विद्यालय, भोरगढ़ को तीन-तीन लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया। क्रमशः दो और एक लाख रुपये, योग्यता प्रमाण पत्र और गुलदस्ते। इस अवसर पर सरपंच, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
निजी स्कूल समूह में लखोटिया भुटाडा विद्यालय और जूनियर कॉलेज, कोंढाली को जिला स्तर पर ‘प्रथम’ रैंक हासिल करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी, उपाध्यक्ष रेखा राठी, प्राचार्य सुधीर बुटे, उप प्राचार्य कैलास थुल, पर्यवेक्षक हरीश राठी, प्रिया धारपुरे, योगेश चौधरी उपस्थित थे। प्राचार्य सुधीर बुटे ने पुरस्कार प्राप्त करने के नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का अहवाल वाचन शिक्षा विस्तार अधिकारी राजू धावड़, संचालन राजेंद्र टेकाड़े और आभार शिक्षा विस्तार अधिकारी नरेंद्र बोधले ने किया. इस अवसर पर बीआरएचएस शिक्षण संस्था काटोल के डॉ. दिलीप चांडक, सी पी बरार कोंढाली के ला भू जूनियर कॉलेज के राजेश राठी,साथ ही चंद्रशेखर कोल्हे, अनुप खराडे, नरेश भोयर के साथ ही संबंधित गांव के सरपंच, स्कूल समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे मुखिया सुरेंद्र कोल्हे, रामभाऊ धर्मे, महेश राकेश, नीलकांत लोहकरे, रमेश गाडवे आदि ने सहयोग किया.