– 09 मोटरसाइकिलें जब्त
– नागपुर ग्रामीण पुलिस अपराध शाखा की कार्रवाई
कोंढाली :- नागपुर जिले और आसपास के जिलों के दोपहिया वाहन चोर नागपुर जिला (ग्रामीण) अपराध शाखा पुलिस के जाल में फंस गए हैं और 17 से 18 जनवरी के बीच नौ दोपहिया वाहन अपराध शाखा पुलिस पकड़ने में कामयाब रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर जिला (जी) पुलिस अपराध शाखा की पुलिस ने अप क्रमांक 7/25 में कोंढाली के भा न्या स संहिता की धारा 303 (2) के तहत अपराध की जांच के दौरान जो आरोपी सी सी टी व्ही में देखा गया था। उक्त अपराध में कोढ़ाली में मोटरसाइकिल चोरी करने के सीसीटीवी फुटेज मिले, वह आरोपी जलाल खेडा रोहाना का निवासी नीतेश के उइके होने का पता चलने पर उसे बेला से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने उक्त अपराध कबूल कर लिया और पूछताछ के दौरान उसने सावनेर, काटोल, वर्धा जिलेके आष्टी, करंजा घाडगे, तालेगांव, तथा नागपुर शहर से मोटरसाइकिल चोरी करने की भी कबूली दी । नितेश उईके द्वारा चोरी की 09 मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत 3,70,000/- रूपयों के मुद्देमाल को जप्त करने में नागपूर ग्रामीण गुन्हे शाखा को सफलता मिली.
इस घटना की कार्यवाही नागपूर ग्रामीण पुलीस क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, के मार्गदर्शन में ए पी आय आशीष सिंह ठाकुर, पो. हवलदार 162-तभाने, पो. हवलदार-520-इकबाल, पो. हवलदार-2035 जयभाये, पो .हवलदार 2108 अमृत, साइबर के सतीश राठौड़ के मार्गदर्शन में की गई. सेल, साथ ही हवलदार-1488 राहुल पाटिल द्वारा कि गयी।