नितिन गडकरी ने नागपुर में इंदिरा आईवीएफ अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन किया

~भारत की सबसे बड़ी प्रजनन उपचार श्रृंखला ने नागपुर में अपना नया तकनीकी रूप से संचालित केंद्र खोला~

 नागपुर: भारत की सबसे बड़ी प्रजनन उपचार चेन, इंदिरा आईवीएफ ने नागपुर, महाराष्ट्र में अपना नया केंद्र खोला। इस केंद्र के खुल जाने से संतान के इच्छुक माता-पिता के लिए संभावनाओं के द्वार खुल गये हैं। केंद्र का उद्घाटन  नितिन गडकरी –  सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री (भारत सरकार) ; डॉ अजय मुर्दिया के साथ – इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक और अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंदिरा आईवीएफ के निदेशक और सह-संस्थापक  नीतीज मुर्डिया और डॉ. मयुरी अस्सुदानी भी इंदिरा आईवीएफ नागपुर की अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं।

अपनी उच्च सफलता दर और विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी के लिए प्रसिद्ध संगठन ने प्रति वर्ष 33000+ से अधिक भ्रूण स्थानांतरण किए हैं, जिससे यह देश के सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी क्लीनिकों में से एक बन गया है। यह संगठन मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, कोल्हापुर, जलगांव, औरंगाबाद, नांदेड़, अकोला और सोलापुर सहित महाराष्ट्र के 13 जिलों में मौजूद है। और इसने कुल मिलाकर 6000+ कपल्स को माता-पिता बनने के उनके सपनों को साकार किया है।

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ अजय मुर्दियाइंदिरा आईवीएफ के संस्थापक और अध्यक्ष ने कहा, “मेरे और मेरी टीम के लिए यह बेहद संतोषप्रद बात है कि हम 97,000 कपल्स को आईवीएफ के जरिए सफल समाधान प्रदान कर चुके हैं। हमारे प्रयास ने इनफर्टिलिटी से जुड़े मिथकों को दूर करने और इसके चिकित्सा उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें नागपुर में अपना सेंटर खोलने की खुशी है ताकि हम और अधिक कपल्स को उनका परिवार विकसित करने में मदद कर सकें।”

भारत में, प्रजनन उपचार से संबंधित व्यापक जागरूकता काफी कम है जबकि ज़्यादातर महिलाओं को संतान न होने के चलते उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ता है। छह में से एक कपल को बच्चे पैदा करने में मुश्किल होती है और यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह स्थिति पुरुषों, महिलाओं या दोनों के चलते हो सकती है। असिस्टेड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी पुरुषों और महिलाओं दोनों को संतान-प्राप्ति के लिए समाधान उपलब्ध करती है। इंदिरा आईवीएफ द्वारा प्रयुक्त उत्कृष्ट तकनीकी प्रगतियों ने कई कपल्स को उपचार के पहले चक्र के दौरान गर्भ धारण करने में सहायता की है।

लॉन्च से उत्साहित, डॉ. मयूरी अस्सुदानी, आईवीएफ विशेषज्ञ, इंदिरा आईवीएफ नागपुर ने कहा:, “जब हमने 2016 में नागपुर में ऑपरेशन शुरू किया, तो हमने अपने क्लिनिक में कदम रखने में लोगों से बहुत झिझक का अनुभव हुआ। इनफर्टिलिटी से जुड़ी वर्जनाएं और जागरूकता की कमी इसके मुख्य कारण प्रतीत होते हैं। इसके बाद हमने कपल्स को शिक्षित और सूचित करने वाली मार्केटिंग गतिविधियों के माध्यम से केंद्र में अपनी पहल को तेज किया, इनफर्टिलिटी और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए, जिससे कपल्स को इनफर्टिलिटी को एक चिकित्सा समस्या मानने में भी मदद मिली। इंदिरा आईवीएफ नागपुर में आईवीएफ विशेषज्ञों की हमारी टीम हर इच्छुक माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए समर्पित है।

अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस, इंदिरा आईवीएफ अनगिनत कपल्स को इनफर्टिलिटी की अक्सर-जटिल समस्या से मुक्ति पाने में मदद करती है और अंततः एक परिवार को पूरी तरह से शुरू करने के उनके सपने को साकार करती है। इसके साथ ही, यह परामर्श भी प्रदान करता है और एग और स्पर्म फ्रीज़िंग की सुविधा प्रदान करता है, जो कई युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए एक वरदान है जो अपने शुरुआती चालीसवें वर्ष तक परिवार नियोजन में देरी करना चुनते हैं।

इन्दिरा आईवीएफ के बारे में

इन्दिरा आईवीएफ देशभर में 104 केंद्रों के साथ भारत की सबसे बड़ी इनफर्टिलिटी स्पेश्यालिटी क्लीनिक श्रृंखला है, जहां 2200 से अधिक कुशल लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्दिरा आईवीएफ द्वारा एक वर्ष में लगभग 30,000 से अधिक आईवीएफ प्रक्रियाएं की जाती हैं जो देश में सर्वाधिक हैं।

एक जिम्मेदार लीडर के रूप में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा निःसंतानता के बारे में कलंक, निषेध, मिथकों और गलत सूचनाओं को दूर करने के लगातार प्रयास किये जाते हैं। इन्दिरा आईवीएफ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए प्रतिभा को विकसित करने और निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इन्दिरा फर्टिलिटी एकेडमी के माध्यम से इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए समान विचारधारा वाले संगठनों और संस्थानों साथ सहयोग करता है। इस सेक्टर में इन्दिरा आईवीएफ की क्षमता को देखते हुए अमेरिका की एक प्रमुख वैश्विक इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स ने 2019 में संगठन में निवेश किया है।

डॉ. अजय मुर्डिया ने 2011 में उदयपुर राजस्थान में इन्दिरा आईवीएफ की शुरूआत की थी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

खैरी गावातील जुगार अड्यावर धाड, 21 जुगाऱ्याना अटक,10 लक्ष 28 हजार 260 रुपयाचा मुद्देमाल जप्त

Mon Feb 28 , 2022
– संदीप कांबळे,कामठी कामठी ता प्र 28 :- स्थानिक जुनी कामठी पोलीस स्टेशन हद्दीत येणाऱ्या खैरी गावातील फॉर्महॉऊस वर विश्रांती थांब्यासाह जुगार अड्डे सुरू असल्याची गुप्त माहिती जुनी कामठी पोलीस स्टेशन चे पोलीस उपनिरीक्षक आकाश माकने यांना मिळताच पोलिसानी त्वरित सापळा रचून गुप्तां फॉर्म हाऊस वर धाड घालण्याची यशस्वी कामगिरी काल रविवारी सायंकाळी 5 दरम्यान केली असून या धाडीतून 21 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!