आयकर विभाग के नौ कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

नागपुर :-अपनी जगह दूसरों को परीक्षार्थी बनाकर (डमी कंडीडेट) कथित तौर पर भर्ती परीक्षा पास करने वाले आयकर विभाग के नौ कर्मचारियों को नागपुर की एक विशेष अदालत ने 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बिहार के रहने वाले सभी नौ आरोपियों को मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में आयकर विभाग नौकरी मिली थी, लेकिन 2018 में शुरू हुई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक जांच से पता चला कि उन्होंने अपनी जगह दूसरे व्यक्तियों से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं दिलवाईं।

सीबीआई के अनुसार, यह मामला उनके परीक्षा पत्रों से एकत्र हस्तलिपि, हस्ताक्षर के नमूने और अंगूठे के निशान के फोरेंसिक विश्लेषण पर आधारित है।सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने 12 दिसंबर को नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यहां की विशेष सीबीआई अदालत ने नौ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

केंद्र के तर्ज पर महाराष्ट्र में बनेगा लोकायुक्त कानून - उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी 

Mon Dec 19 , 2022
नागपुर :-केंद्र के लोकपाल कानून की तरह महाराष्ट्र में एक लोकायुक्त कानून बनाया जाएगा, जिसके दायरे में मुख्यमंत्री और मंत्री आएंगे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां विधानमंडल के शीत सत्र की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक विधेयक पेश किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अगुवाई […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com