निकली वेंकटेश बालाजी की दिव्य बारात

– धारस्कर रोड के श्री वेंकटेश बालाजी मन्दिर में ब्रह्मोत्सव आरम्भ

नागपुर :- श्री वेंकटेश देवस्थान, धारस्कर रोड, इतवारी में 55वां वार्षिक उत्सव समारोह शुक्रवार को कल्याण उत्सव के साथ आरम्भ हुआ। कल्याण उत्सव पर भगवान वेंकटेश बालाजी की दिव्य बारात निकाली गई। मंदिर को फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर अनंत श्री विभूषित जगद्गगुरु रामानुजाचार्य श्री झालरिया पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 घनश्यामाचार्य महाराज सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

कल्याण उत्सव की यात्रा शहीद चौक, टांगा स्टैंड, धारस्कार रोड से होते हुए मंदिर परिसर पहुँची। बारात में बालाजी की पालकी रथ, बैंड बाजा, भजन मंडल थे। कल्याण उत्सव के मुख्य यजमान जयश्री कृष्ण परिवार, पूनमचंद मालू, पुरुषोत्तम मालू, श्रवण मालू,गोपाल मधुसूदन, रमेश रांधड परिवार, आनंद तिवारी परिवार, गोविंद बजाज परिवार, विजय सारडा, दिनेश बियानी, हनुमान प्रसाद राठी, राजेश लोया, राम अवतार बजाज, आतिश अग्रवाल, हितेश खंडवानी, आदित्य सारडा, ओमप्रकाश मालपानी, दामोदर सारडा, पुरुषोत्तम पालड़ीवाल, प्रवीण कुमार राठी, श्यामसुंदर शर्मा परिवार, राकेश करंडे परिवार, विनोद बजाज, गोविंदलाल सारडा, रविंद्र मालू, राजकुमार गुप्ता, अलका भांगड़े, धर्मेंद्र सोहनदानी, शंकर संस, कमल किशोर सारडा, नटवरलाल पसारी, दीप बाबू पालड़ीवाल, राम रतन सारडा, अल्केश सेलानी, नवल कांकाणी, प्रदीप मूंदड़ा, अरुण सोमानी, महेश बाबू डालिया, विनायक राव खुले थे।

शनिवार 9 मार्च को सुबह 9 बजे स्वर्णपुष्प अर्चन व कदमभात( गोष्टी), शाम को 6 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहीद चौक, टांगा स्टैंड, गाँधीपुतला, सेवासदन चौक, पापुलर मार्केट, नंगा पुतला चौक से धारस्कर चौक से मंदिर आएगी। रविवार, 10 मार्च को सुबह 8.30 बजे कलश यात्रा, पश्चात अष्टोत्तरशत महा कलशाभिषेक होगा।शिखर ध्वजा पूजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। श्री वेंकटेश देवस्थान के ट्रस्टी गण व उत्सव समिति सहित अन्य प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ताजबाग में बाबा ताजुद्दीन की छब्बीसवीं शरीफ उत्साह से मनाई गई

Sat Mar 9 , 2024
नागपुर :- हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ शुक्रवार को ताजबाग दरगाह परिसर में अकीदत उत्साह से मनाई गई. छब्बीसवीं पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. सुबह ट्रस्ट ऑफिस से ट्रस्ट के पदाधिकारियों व खादिमों द्वारा परचम उठाया गया । इसके बाद दरगाह परिसर में परंपरागत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!