बदलाव यात्रा का नवां दिन: विजयनगर से लक्ष्मीनगर तक जनसम्पर्क अभियान का नया स्तर

नागपुर :- बदलाव यात्रा का नवां दिन जोश और उत्साह से भरा रहा, जिसमें हर दिन के साथ लोगों का समर्थन और भी मजबूत होता जा रहा है। यात्रा विजय नगर से शुरू होकर लक्ष्मी नगर में संपन्न हुई, और इस दौरान हमने जनसंपर्क अभियान को नए स्तर पर पहुँचाया। जनसंपर्क अभियान के तहत हमने अधिक से अधिक लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गहराई से समझने का प्रयास किया। विजय सिर्फ नगर और लक्ष्मीनगर ही नही तो पूरे पूर्व नागपुर में लोग आज भी सड़के, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यात्रा के दौरान रास्तों की हालत देखी जिसमे ये समझा की पक्के रास्ते ना होने के कारण बारिश में कीचड़ फैल रहा है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पैदा हो रहे है। लक्ष्मीनगर में यात्रा का समापन हुआ, जहाँ लोगों के साथ बैठकर उनके जीवन की वास्तविक चुनौतियों को जानने का अवसर मिला। जनता का समर्थन और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत बदलाव यात्रा को सही दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाना है। यह यात्रा परिवर्तन और विकास का संदेश फैलाने में निश्चित रूप से सफल होगी और एक नए, बेहतर भविष्य का निर्माण करेगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आम आदमी पार्टी पक्षाची नागपूर जिल्ह्यातील सर्व विधानसभा लढण्याची घोषणा

Sun Aug 4 , 2024
नागपूर :- आम आदमी पार्टी (आप) ने ३ ऑगष्ट रोजी नागपूर जिल्ह्यातील सर्व विधानसभा क्षेत्रांमध्ये आगामी विधानसभा निवडणुकीत उमेदवार उभे करण्याची घोषणा केली. पक्षाच्या वरिष्ठ नेत्यांनी पत्रपरिषदेत माहिती दिली पत्रपरिषदेत भूषण ढाकुलकर महाराष्ट्र प्रदेश संघटन मंत्री डॉ. शाहिद अली जाफरी महाराष्ट्र प्रदेश सचिव, सोनू बाळूजी फटिंग महाराष्ट्र प्रदेश सचिव, सुनील दादा वडसकर प्रदेश नेते, अजिंक्य कळंबे नागपूर शहर अध्यक्ष, वृषभ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com