11वें वेतन समझौते की बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही – CIL निदेशक कार्मिक रंजन का कथन 

नागपुर :- कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते को लेकर कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा है कि से जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेतन समझौते को लेकर जेबीसीसीआई की बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (DPE) की गाइडलाइन को लेकर विनय रंजन ने कहा कि इसमें छूट देने को लेकर दिशा- निर्देश मांगा गया है। ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वेतन विसंगति की कोई स्थिति निर्मित न हो।

रंजन ने कहा कि वर्तमान में कोल इंडिया की अनुषांगिक कपंनियों में करीब 65 फीसदी उत्पादन आउटसोर्स से हो रहा है। कंपनी चाहती है कि विभागीय उत्पादन ज्यादा से ज्यादा बढ़े। इसके लिए कामगारों को और स्किल करने की जरूरत है। कंपनी को ज्यादा मैकनाइज करने की दिशा में भ्ज्ञी काम हो रहा है।

कंपनी का उत्पादन लागत कम करने लिए बिजली से चलने वाली मशीने और वाहनों को लाने की योजना है, इससे कंपनी एक बिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ेगी और उत्पादन लागत में भी कमी आएगी।  रंजन ने कहा कि कंपनी में अधिकारियों की कमी है।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कायदेविषयक जनजागृतीसाठी शिबिरांच्या आयोजनाची गरज उच्च न्यायालयाचे न्या. सुनील शुक्रे यांचे प्रतिपादन

Mon Nov 14 , 2022
कट्टा देवलापार येथे कायदेविषयक शिबिराचे आयोजन नागपूर : – सर्वसामान्य नागरिकांसाठी विविध कायदेशीर तरतूदी आहेत. मात्र, अज्ञानामुळे नागरिकांना या कायद्यांची पुरेशी माहिती होत नाही. त्यामुळे कायदेविषयक जनजागृतीसाठी शिबिराच्या आयोजनाची गरज असल्याचे प्रतिपादन मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठाचे न्यायमूर्ती सुनील शुक्रे यांनी आज येथे केले. रामटेक तालुक्यातील कट्टा देवलापार येथे अखिल भारतीय जनजागृती अभियानांतर्गत नागरिकांचे सक्षमीकरण’ व ‘हक हमारा तो भी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!