नवरगांव धर्मपुरी शिवारा में तेंदुए का आतंक ?

– क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल 

धर्मपुरी :- मौदा तालुका के धर्मपुरी नवरंगाओ शिवार में रेलवे पुल के बगल में खेती चल रही है। कुछ दिनों के बाद, लगभग 3 बजे, खेत में काम कर रहे एक किसान को एक तेंदुआ मिला।

इसके कारण धर्मपुरी और नवरगांव के लोग तेंदुए के बगीचे को विकसित करने के लिए भीड़ लगाने लगे, जिससे धर्मपुरी, नवरगांव, ढोलमारा, मोरगांव और आसपास के इलाकों में डर का माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि यह तेंदुआ लगभग 4 साल का है.

तेंदुए की तलाश करने वालों की गिरफ्तारी की मांग स्थानीय नागरिकों के माध्यम से की जा रही है। किसान अनिल भया बावनकुले रा नवरगांव। खेत में काम करते समय उसे एक अलग सी आवाज सुनाई दी, तो वह खड़ा हुआ और एक तेंदुए को देखा। ले लिया

गांव के नागरिकों ने तुरंत इसकी सूचना रामटेक वन विभाग कार्यालय को दी.तेंदुए के आतंक से किसानों, मजदूरों और नागरिकों में दहशत का माहौल है और वे खेतों में जाने से डर रहे हैं.

इस संबंध में, वन विभाग को ध्यान देना चाहिए और किसी भी अप्रिय घटना से पहले तेंदुए को गिरफ्तार करना चाहिए, धर्मपुरी नवरगांव यथिल सरपंच सविता भिवगड़े, उपसरपंच वंदना बावनकुले, नत्थू यवले, प्रदीप बर्वे, लतारू बावनकुले, पंकज गावड़े, दीपक चौधरी, शंकर बावनकुले, सभी ग्रामीणों की मांग है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जिप के 100 करोड़ का बैंक में निवेश

Wed Nov 1 , 2023
– स्थाई समिति ने बहुमत से दी मंजूरी नागपुर :- जिला परिषद की तिजोरी में विभिन्न माध्यम से प्राप्त राशि वह उसे खर्च करने के बाद बच्चे 100 करोड रुपए की राशि वित्त विभाग के पास होने के बाद उजागर हुई है। यह खंड राष्ट्रीय को बैंक में रखने पर भारी ब्याज आकर उसे आय का स्रोत के रूप में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com