मुंबई :- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतू केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चलाया जा रहा है और इस अभियान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा दिनांक 15 नवंबर 2023 को जिला खूंटी, झारखंड में किया गया. इसका शुभारंभ “जनजाति गौरव दिन” के अवसर पर किया गया है।
देश के उर्वरक क्षेत्र की अग्रणी नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड सहित अन्य उर्वरक निर्माता कंपनियां इस अभियान में सहभाग ले रही हैं। कृषि क्षेत्र में उन्नत ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं अन्य सूक्ष्म पोषक उर्वरकों के छिड़काव प्रात्याक्षिक के साथ-साथ रासायनिक उर्वरकों के अनावश्यक दुरुपयोग से बचकर मिट्टी के उचित स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उर्वरकों के संतुलित उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। आरसीएफ किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और किसानों के लिए मिट्टी परीक्षण, कृषि प्रदर्शनी और मेले, फसल प्रदर्शन से किसानोकों नयी तकनिक का अवगत करनेका प्रयास करता हैं।
यह अभियान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और उर्वरक विभाग की विशेष भागीदारी के साथ भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। उक्त अभियान का उद्देश्य आम जनता को केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनोन्मुखी योजनाओं की जानकारी देना है। यह पहल भारत के सभी आदिवासी जिलों से शुरू की गई है और 24 जनवरी 2024 तक यह पहल पूरे देश में लागू की जाएगी।