नागपुर – रायपूर में हाल ही में आयोजित 23वीं सब ज्यूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा दि. 26 से 28 मार्च तक चली. जिसमें नागपूर फेंसिंग असोसिएशन की तलवारबाज आशना चौधरी ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. आशना ने फॉईल इवेन्ट में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुये टीम के लिए रजत पदक प्राप्त किया तो व्यक्तीगत में 8वे स्थान पर रही. सिल्वर पदक जीत कर आशना ने महाराष्ट्र तथा नागपूर जिले का नाम रोशन किया.पदक विजेता आशना ने अपनी सफलता का श्रेय आपे कोच राहुल मांडवकर और माता पिता को दिया.
राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल प्राप्त करने पर नागपूर जिल्हा तलवारबाजी संघ के सचिव मो. शोएब व अध्यक्ष अजय सोनटक्के ने उसका अभिनंदन किया. अंकीत गजभिये परिक्षीत गोहीया, नंदकुणाल, सागर भगत, आकाश ठाकरे ने स्वागत किया.
राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा में आशना को सिल्वर मेडल
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com