राजेंद्र नगर उच्चतर विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश और सफाई मित्रों का सम्मान

नागपुर :- शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर राजेंद्र नगर उच्चतर विद्यालय, गांधी बाग जोन, प्रभाग 18 में एक महत्वपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और महानगर पालिका की “स्वच्छ नागपुर, सुंदर नागपुर” मुहिम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालय की प्राचार्य, डॉ. स्मिता के नेतृत्व में IEC टीम द्वारा प्राचार्य महोदया को स्वच्छता का संदेश देते हुए पुष्पगुच्छ और डस्टबिन उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इसके साथ ही अन्य शिक्षकों को भी पुष्पगुच्छ देकर उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल शिक्षा के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर था, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी उद्देश्य था।

महानगर पालिका सफाई मित्र का सम्मान

समारोह के दौरान, महानगर पालिका की सफाई मित्र, बबली केशव समुंद्रे को उनके उत्कृष्ट स्वच्छता कार्यों के लिए विद्यालय की प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ, सॉल और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सफाई मित्रों के महत्त्वपूर्ण कार्यों की सराहना और समाज में स्वच्छता के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए दिया गया।

विद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त घोषित

इस मौके पर प्राचार्य महोदया ने विद्यालय परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और इको-फ्रेंडली उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना है। प्राचार्य महोदया ने प्लास्टिक की जगह इको-फ्रेंडली बैग के उपयोग की अपील की।

स्वच्छता दूत नियुक्त

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्रों को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों में सम्मिलित करने के लिए, विद्यालय के विद्यार्थी अनन गुंडेडवार को विद्यालय का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। वह विद्यालय स्तर पर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और छात्रों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे।

समारोह के अंत में, IEC टीम के सभी सदस्यों को उनके प्रयासों और कार्यों के लिए उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वन विकास महांडळाकडून राज्य शासनाला ५ कोटी ८२ लाखाचा लाभांश

Fri Sep 6 , 2024
– वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार यांनी दिला मुख्यत्र्यांकडे धनादेश – राज्याच्या विकासात वनविभागाचे योगदान बहुमोल असल्याचे समाधान : ना. सुधीर मुनगंटीवार – मुख्यमंत्री ना. एकनाथ शिंदे यांच्याकडून कौतुक मुंबई :- सन १९८८-८९ पासून सातत्याने नफा अर्जित करणाऱ्या वन विकास महामंडळाने सन २०२२-२३ या आर्थिक वर्षात आतापर्यंतचा सर्वाधिक असा ५ कोटी ८२ लक्ष रुपयांचा लाभांश राज्य शासनाला दिला असून, या रकमेचा धनादेश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com