नागपुर : अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के तत्वावधान में सैतवाल जैन समाज का राष्ट्रीय महाधिवेशन नागपुर होगा यह जानकारी अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते ने दी.
अधिवेशन के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए सभा का आयोजन महावीरनगर स्थित श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के सभागृह में किया गया था. सभा की अध्यक्षता श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे ने की. नितिन नखाते ने बताया कि 15 व 16 अप्रैल को सैतवाल जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इसके पूर्व आलंदी में अधिवेशन हुआ था. अधिवेशन में देशभर से प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. अधिवेशन में श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल से जिनवाणी डिंडी निकाली जायेगी, अधिवेशन का कार्य 6 सत्रों में होगा उसकी रूपरेखा आगामी दिनों में तैयार की जायेगी. अधिवेशन में उपस्थित रहनेवाले प्रतिनिधियों की आवास निवास भोजन की व्यवस्था नागपुर समाज द्वारा की जायेगी. अधिवेशन को सफल करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा. नागपुर और विदर्भ के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी. अधिवेशन के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे, राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद वालचाले, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजयकुमार लुंगाडे और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया हैं. समाज के सभी लोगों ने अधिवेशन में सहयोग करने का निवेदन किया.
श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे ने कहा अधिवेशन में सभी को सहयोग करना जरूरी हैं. युवा कार्यकर्ता अधिवेशन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेकर सहयोग कर सकते हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन का अस्थायी कार्यालय श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, ग्रेट नाग रोड, एस डी हॉस्पिटल के पास महावीरनगर नागपुर में रहेगा. सभा में पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) के अध्यक्ष विनय सावलकर, महावीर यूथ क्लब के अध्यक्ष दिनेश सावलकर, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के महामंत्री दिलीप राखे, महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर, अखिल दिगंबर जैन संस्था पश्चिम नागपुर के सचिव अरविंद हनवंते, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, बाहुबलीनगर जैन मंदिर के सचिव सुरेश वरुडकर, अंबानगर जैन मंदिर के सचिव पदमाकर बुलबुले, प्रतिभा नखाते ने सभा में विचार रखे. सभा का संचालन श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के सचिव प्रकाश मारवडकर ने किया.
सभा में डॉ. रवींद्र भुसारी, प्रशांत सवाने, विजय उदापुरकर, दिलीप सावलकर, प्रशांत भुसारी, श्रीकांत तुपकर, राजेश फुलंबरकर, नीरज पलसापुरे, प्रमोद भागवतकर, राजेश जैन, नरेश मचाले, श्रीकांत तुपकर, उमेश फुलंबरकर, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, अविनाश शहाकार, सुभाष मचाले, शरद वेखंडे, प्रवीण भेलांडे, सुधीर सिनगारे, अमोल बंड, विशाल मानेकर, राजेंद्र सोनटक्के, कुणाल गडेकर, बाहुबली पलसापुरे, मनीष गिल्लरकर, निलेश घ्यार,योगिता गडेकर, मनीषा सावलकर, जयश्री भुसारी, भारती उबाले, सुरेखा नेटके आदि उपस्थित थे.