*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
नागपूर :- पतंग उडाने का मौसम उत्सव जनवरी माह इस दौरान संपूर्ण आकाश पतंगमय होता है ! पर यह पतंग उत्सव मनाते वक्त इस संबंध मे कुछ खबरदारी लेना आवश्यक है ! मेट्रो मार्ग के पास आपकी पतंग उड तो नही रही है ना ? इसकी पतंग प्रेमियो ने ध्यान देते हुए खबरदारी लेना चाहिए ! मेट्रो ट्रेन का संचालन विद्युत प्रवाह के माध्यम से होता है,ट्रेन के संचालन के लिए विद्युत प्रवाह द्वारा होता है पतंग और मांजा इन विद्युत तारो मे अडकणे से दुर्घटना हो सकती है तथा ट्रेन का संचालन होने मे बाधा निर्माण हो सकता है !
मेट्रो ट्रेन का संचलन मे बाधा निर्माण होने पर मेट्रो यात्रा मे विलंब हो सकता है, इसलिये सभी नागरिको से निवेदन के माध्यम से आवाहन किया जा रहा है कि,मेट्रो रेल मार्ग के पास पतंग ना उडाये ! इससे दुर्घटना को टाला जा सकता है साथ ही पतंग व मांजा अडकने से मेट्रो सेवा प्रभावित नही होगी ! महा मेट्रो नागपूर कि यात्री सेवा प्रतिदिन सुबह ६ से रात १० बजे तक हर १५ मिनिट मे और भीड के समय हर १० मिनिट मे उपलब्ध है !
ऑरेंज लाईन मार्ग पर खापरी से आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन तथा ऍक्वा लाइन मार्ग पर प्रजापती नगर से लोकमान्य मेट्रो स्टेशन के मेट्रो का संचालन शुरु है ! जिनमे वर्धा मार्ग पर ऑरेंज लाईन मार्ग पर खापरी,न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट, साउथ एयरपोर्ट,एयरपोर्ट, उज्जवल नगर,जय प्रकाश नगर, छत्रपति चौक,अजनी चौक, रहाटे कॉलोनी, कांग्रेस नगर, सीताबर्डी इंटरचेंज, झिरो माईल फ्रिडम पार्क,कस्तुरचंद पार्क, गड्डीगोदाम,कडबी चौक, नारी रोड और आटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन तथा ऍक्वा लाइन मार्ग पर, प्रजापती नगर, वैष्णो देवी चौक, आंबेडकर चौक, टेलिफोन एक्सचेंज चौक,चितार ओली, अग्रसेन चौक,दोसर वैश्य चौक, नागपुर रेल्वे स्टेशन,कॉटन मार्केट,सीताबर्डी इंटरचेंज,झांसी रानी चौक, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, शंकर नगर चौक,
एलएडी चौक, धरमपेठ कॉलेज, सुभाष नगर, रचना रिंग रोड जंक्शन, वासुदेव नगर, बंसी नगर और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन का समावेश है !