नागपुर शहर की सबसे लंबी तिरंगा दौड संपन्न

– बेटियां शक्ती फाउंडेशन एवं क्लिक टू क्लाउड का संयुक्त उपक्रम
नागपुर :- देश के नागरिक और विशेष कर युवाओं में सामाजिक एकता और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य बेटियां शक्ती फाउंडेशन एवं मल्टीनेशनल कंपनी क्लिक टू क्लाउड के संयुक्त तत्ववधान में नागपूर शहर के इतिहास की सबसे लंबी 32 किलोमीटर की तिरंगा दौड का सफल आयोजन किया गया.
         32 किलोमीटर की दौड का आरंभ भारतीय सेना के पूर्व सुभेदार मेजर विजय मालेवार,क्लिक टू क्लाउड के संस्थापक प्रशांत मिश्रा के द्वारा किया गया. तिरंगा दौड ईश्वर देशमुख फिजिकल कॉलेज से आरंभ होते मानेवाड़ा चौक, छत्रपती चौक,प्रताप नगर, आईटी पार्क, सुभाष नगर,अंबाझरी, फुटाला तालाब, सेमिनरी हिल, मानकापुर चौक, पागालखाना चौक,सदर, एलआईसी चौक, जीरो माइल्स होते हुए कॉटन मार्केट स्थित शहिद स्मारक पर समाप्त हुई. इस उपलक्ष्य फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक अरविंद पाठक उपस्थित थे. दौड का नेतृत्व सेना के पूर्व जवान अमोल राऊत ने किया.
         तिरंगा दौड की सफलता हेतु शुभांगी नांदेकर, अर्पित अग्रवाल, शुभांशु मिश्रा,अजय गोल्हर,शिवानी शाहू, परमजीत बत्रा, चायना डे,अनिल सेन, प्रियल जैन, अक्षय नाइक, शशांक अग्रवाल, निखिल चोकटकर, मीना ताकोटे, प्रियंका जैसवार,राशी गुप्ता,मेघराज शाहू, रेखा खरे, गौरी सोनी,सुधीर चौहान ,तन्वीर खान एवं निशुल्क भर्तिपूर्व प्रशिक्षण शिविर के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थीयों ने कठोर परिश्रम किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

NHAI की संपत्ति पर अतिक्रमण 

Fri Jan 28 , 2022
– पुलिया की दीवारों पर कील ठोक-ठोक कर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा  नागपुर – कोराडी मार्ग पर नाके के बाद NHAI की पुलिया हैं,इससे लगी दोनों ओर सर्विस रोड हैं.सर्विस रोड से सटे पुलिया पर एक बिल्डर ने अपने स्कीम के प्रचार-प्रसार दर्जनों कील ठोक कर विज्ञापन लगाया हैं.आसपास के जागरूक नागरिकों के अनुसार यह पुलिया के लिए नुकसानदेह हैं […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com