नारे तकबीर अल्लाहो अकबर के नारों से गूंजा हिंगना

– जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला भव्य जुलुस 

 हिंगना :- प्यारे आका मोहम्मद सल्ललाह अलैय व सल्लम की आमद (जन्मदिन) पर हिंगना तहसील में विविध स्थानों पर सोमवार को भव्य रैली (जलसा) निकाल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई। विवीध स्थानों पर रैली के स्वागत तथा अल्पहर, शरबत आदि की व्यवस्था कि गई थी। रायपुर हिंगना में जमा मस्जिद से जलसे (रैली) का आयोजन किया गया था। रैली में नारे तकबीर अल्लाहो अकबर आदी नारो से हिंगना नगरी गूंज उठी। साथ ही आकर्षक झाकियो का भी समावेश था। मोकाशा बाबा दरगाह पर मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी की ओर से रैली में बिरयानी, शरबत, बिस्किट और पानी का वितरण किया गया। गांव को झंडे, तोरण, प्रवेश द्वार, लाइटिंग से सजाया गया था। रैली जामा मस्जिद हिंगना से निकाल गाव की गश्त लगाते हुए गुजरी चौंक, मोकाशा बाबा दरगाह, कुंभारपूरा, बालाजीचौंक, रायपुर बस स्टॉप, हनुमान नगर, भोलाशा बाबा दरगाह से होते हुए वापस मस्जिद में पहुंच रैली का समापन हुवा। देश में अमन भाईचारे की दुआ कर न्याज का वितरण किया गया। रैली के स्वागतार्थ जिप सदस्य दिनेश बंग, सरपंच उमेश आंबटकर ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी। रैली के सफलतार्थ जामा मस्जिद हिंगना कमेटी, मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी, हनुमान नगर की कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य तथा मुस्लिम भाईयो ने परिश्रम किया।

एमआईडीसी से भी निकला भव्य जलसा

हिंगना एमआईडीसी का जलसा बंसिनगर स्थित सिद्दीकी मस्जिद से निकाला गया। जलसा हिंगना मुख्य मार्ग से होते हुवे सूतगिरनी महाजनवाडी से वापस तकिया दरगाह मस्जिद में समापन हुवा। देश में अमन भाईचारा और देश के तरक्की के लिए दुवा की गई। दुवा के बाद न्याज का वितरण किया गया। इस जलसे के लिए नाके की सिद्दीकी मस्जिद, तकिया दरगाह मस्जिद, राजीवनगर की मस्जिद, नुरी मस्जिद महाजनवाडी आदि कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य तथा मुस्लिम भाईयो ने परिश्रम किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या कार्यालयाच्या विशेष वैद्यकीय मदत कक्षाच्यावतीने  मोफत सामुदायिक आरोग्य शिबिरांचे आयोजन

Thu Sep 19 , 2024
मुंबई :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यांचा दि.१७ सप्टेंबर रोजी झालेल्या वाढदिवसानिमित्ताने दि.१७ सप्टेंबर, ते दि.१७ ऑक्टोबर २०२४ या कालावधीत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या कार्यालयांतर्गत कार्यरत विशेष वैद्यकीय मदत कक्षाच्यावतीने मोफत सामुदायिक आरोग्य शिबिरांचे आयोजन करण्यात आले आहे. सामुदायिक आरोग्य शिबिरामध्ये सुमारे १५०० रुग्णालयांचा समावेश असणार आहे. त्याचबरोबर वैद्यकीय शिक्षण, सार्वजनिक आरोग्य, नगरविकास, ग्रामविकास विभाग, धर्मादाय आयुक्त कार्यालय, महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!