छठ पर्व की व्यवस्था हेतु मनपा सुसज्ज

नागपुर :- उत्तर भारतीयों के महापर्व छठ पूजन निमित्त नागपुर महानगरपालिका द्वारा अंबाझरी तालाब, फुटाला तालाब व पीली नदी के उद्गम स्थल गोरेवाड़ा परिसर में छठवृतियों के लिए पूजन की व्यवस्था की गई है।

मुख्यतः अंबाझरी घाट पर छठ पूजा हेतु 56 घाट का निर्माण बैरिकेड की सुरक्षा व्यवस्था के साथ एवं पूजन करने के लिए भक्तों के खड़े रहने खातिर तालाब के जल में लकड़ी का मंच, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था छठवव्रतियों के वस्त्र परिवर्तन हेतु 15 क‌क्ष, छठव्रतियों के लिए मोबाइल टॉयलेट, संपूर्ण व्यवस्था के संचालन हेतु संचालन कक्ष, परिसर के साफ-सफाई हेतु मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी , किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इस दृष्टि से महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग के सचेत कर्मचारी एनडीआरएफ की टीम के साथ मोटरबोट लेकर के गस्त करते रहेंगे, अंबाझरी परिसर में सर्वाधिक छठव्रती छठ पूजन के लिए आते हैं इसलिए घाट पर जाने के लिए तीन अलग-अलग मार्ग का निर्माण किया गया है .

(1) स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के पास

(2) मेट्रो स्टेशन के पास

(3) आंबाझरी बगीचे के प्रवेश द्वारा के पास बनाया गया है इन मार्गों पर नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग एवं प्रकाश कि समुचित व्यवस्था की गई है महानगरपालिका प्रशासन ने सभी छठवृतियों से आवाहन किया है की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें , जल में किसी भी प्रकार का ऐसा पदार्थ ना डालें जिससे जल प्रदूषण हो , भीड़ की जगह पर शांति निर्माण रखने हेतु संचालन कक्ष से दी जा रही सूचनाओं का पालन करें , यह पर्व दीपावली से जुड़ा हुआ है इस हेतु कोई भी छठवृति या परिजन किसी भी प्रकार के फटाको का उपयोग न करें।

उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को अस्ताचल सूर्य एवं 20 नवंबर को उदित सूर्य का पूजन संपन्न होंगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पत्रकारांनी भरगच्च ‘गदिमा’ ठरले अधिवेशन ठरावाच्या मंजुरीचे साक्षिदार !

Mon Nov 20 , 2023
– व्हाईस ऑफ मीडिया राज्य शिखर अधिवेशन – १४ ठराव मंजूर, शासनाकडे करणार पाठपुरावा बारामती :- दोन दिवसापासून बारामती येथे सुरू असलेल्या व्हाईस ऑफ मीडियाच्या राज्य शिखर अधिवेशना चा समारोप झाला. पत्रकारांसाठी स्वतंत्र महामंडळाची निर्मिती करून भरीव निधी उपलब्ध करून देण्यात यासह १४ ठराव यावेळी मांडण्यात आले. हात उंचावून पत्रकारांनी भरगच्च असलेले “गदिमा सभागृह” या ठरावाच्या मंजुरीचे साक्षिदार ठरले! या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com