सीमेंट सड़क घोटाले को दबाया मनपा प्रशासक ने,तालेवार मजे काट रहा  

– शिकायतकर्ता उच्च न्यायालय जाने हेतु कर रहे तैयारी,लोकायुक्त के समक्ष बयां दिया था कि जाँच समिति की सिफारिश के तहत कार्रवाई करेंगे,प्रमुख दोषी मनोज तालेवार को दिया संरक्षण व बढ़ाई जिम्मेदारी 

नागपुर :- मनपा प्रशासन के नाक के नीचे सीमेंट सड़क फेज 2 घोटाला को खुले तौर पर लकड़गंज जोन के तत्कालीन कार्यकारी मनोज तलवार ने अपने राजनैतिक संरक्षक की आड़ में दिया था.मामला तत्कालीन महापौर और लोकायुक्त के तहत पहुंचा,जहाँ मनपा प्रशासन ने जानकारी दी थी कि एक जाँच समिति गठित की गई,इस जाँच समिति ने भी धांधली कर तालेवार को बचाने सम्बन्धी रिपोर्ट तैयार किया,इसके बावजूद मनपा प्रशासक ने कार्रवाई का आश्वासन लोकायुक्त को दिया था लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई,बल्कि उसी प्रमुख दोषी तालेवार की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए पदोन्नत किया गया.अर्थात ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’.

लोकायुक्त ने अपना अंतिम निर्णय देते हुए मनपा प्रशासक के समक्ष शिकायतकर्ता को उच्च न्यायालय जाने की अनुमति सह निर्देश दिया था,क्यूंकि मामला का कालावधि 3 वर्ष से अधिक हो गई थी.जल्द ही शिकायत कर्ता उच्च न्यायालय में उक्त मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाएंगे। मनपा प्रशासक की शह के कारण विवादास्पद मुख्य अभियंता मनोज तालेवार मदमस्त होकर अपने कनिष्ठ अधिकारियों पर कहर ढा रहे हैं,इसलिए भी क्यूंकि तालेवार को राजनैतिक संरक्षण हैं,इसी खौफ से क्या मनपा प्रशासक सीमेंट सड़क फेज -2 घोटाले के आरोपियों पर ACTION नहीं ले रहे.

बाल्या ने सर्वप्रथम खामियों से रू-ब-रू करवाई थी

बाल्या तब स्थाई समिति का सभापति था,उसका और ठेकेदार ग़ुरबक्षाणी का किसी लेन-देन मामले में खटपट हो गई थी,इससे क्षुब्ध होकर बाल्या ने अपने करीबी के साथ ग़ुरबक्षाणी के सभी सीमेंट रोड जो बाल्या के घर के चारों ओर निर्माण की गई थी,उसका मुआयना करवाते हुए खामियां गिनवाई थी.इस वजह से सीमेंट सड़क फेज 2 में तकनीकी धांधली का मामला पहली बार प्रकाश में आया था.

प्रतिद्वंद्वी ठेकेदार व पूर्व अभियंता ने पोल खोली 

सिंह के अनुसार तालेवार के कार्यकाल में ग़ुरबक्षाणी को बिना जॉइंट वेंचर की प्रक्रिया पूरी किये सीमेंट सड़क फेज 2 सीमेंट सड़क का ठेका सह कार्यादेश दिया।जिसमें तत्कालीन कार्यकारी अभियंता मनोज तालेवार की अहम् भूमिका थी,तालेवार आये दिन न्यू कॉलोनी स्थित ग़ुरबक्षाणी के कार्यालय में उठता-बैठता था.

तालेवार की पहल पर मनपा वित्त विभाग ने बिना JV खाता खोले शत-प्रतिशत करोड़ों का भुगतान ग़ुरबक्षाणी के व्यक्तिगत खाते में किया। इसे मनपा प्रशासक ‘ILLEGAL नहीं IRREGULARITY’ कह रही और लीपापोती कर तालेवार सह तत्कालीन अधीक्षक अभियंता,मुख्य अभियंता,वित्त विभाग के प्रमुख लेखा व वित्त अधिकारी सह वर्त्तमान सभी अधिकारियों को बचा रही हैं.

न्यायालय जाने की तैयारी 

लोकायुक्त के निर्देश पर एवं मनपा प्रशासक द्वारा ठोस कार्रवाई के बजाय तालेवार सह सभी दोषियों को संरक्षण देने के खिलाफ शिकायतकर्ता कागजी कार्रवाई के बाद याचिका दायर करने की तैयारी कर रही हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अंतराळ विज्ञान व तंत्रज्ञान’परिसंवाद, सर्वसामान्यांना उपयोगी ठरणारे तंत्रज्ञान विकासास ‘इस्त्रो’चे प्राधान्य

Thu Jan 5 , 2023
नागपूर :- भारतीय अंतराळ संशोधन संस्थेने (इस्त्रो) अनेक अशक्यप्राय अंतराळ मोहीमा, अभियान यशस्वीपणे राबविले आहेत. डीटीएच सेवा, हवामानाचा अंदाज वर्तविणे हे उपग्रह तंत्रज्ञानाच्या सहाय्याने शक्य झाले आहे. इस्त्रोच्या मोहीमा व अभियानाचा उद्देश हा सर्वसामान्यांना उपयोगी ठरणारे तंत्रज्ञानाचा विकास करण्यास प्राधान्य देणाऱ्या आहेत, असा सूर आजच्या परिसंवादात सहभागी वैज्ञानिकांनी व्यक्त केला. भारतीय विज्ञान काँग्रेसच्या दुसऱ्या दिवशी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठाच्या महात्मा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!