संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
– यौमे आशूरा पर 17 जुलाई को विशाल ताजियों के साथ निकलेगा मातमी जुलूस
कामठी :- हजरत मोहम्मद (स,अ,व) के नवासे हजरत ईमाम हुसैन (अ,स) और उनके 72 साथियों की कर्बला (ईराक) की धरती पर यादगार शहादत की याद में मनाये जाने वाले गम के पर्व मोहर्रम के कार्यक्रम की शुरुआत 7 जुलाई को मोहर्रम महीने के चांद नजर आते ही कामठी के हुसैनाबाद परिसर के इमाम बाड़ा, हैदरी मस्जिद, हैदरी चौक दरगाह मौला अली, जाफरी मस्जिद, न्यू कामठी आदि स्थानों पर अलम-ए-मुबारक के लहराने के साथ ही मोहर्रम कार्यक्रम की शुरुआत हो गई।
मोहर्रम कार्यक्रम के अंतर्गत 7 जुलाई से 17 जुलाई तक रोजाना रात 9 बजे से ईमाम बाड़ा हुसैनाबाद में मौलाना हैदर अब्बास की मोहर्रम और इमाम हुसैन की शहादत से संबंधित तकरीर जारी है। दिन भर हुसैनाबाद भोईपुरा, नया बाजार, फूल ओली, न्यू कामठी, येरखेडा में मजलिसो मातम का सिलसिला जारी है। रात की मजलिस के बाद रोजाना मातमी जुलूस निकाला जा रहा है। मोहर्रम की सात तारीख 14 जुलाई को शाम 4 बजे हैदरी ईमाम बाड़े से जूलसे गम निकलेगा, जो कोतवाल बाडे का भ्रमण कर वापस हैदरी इमाम बारगाह पर देर रात समाप्त होगा। मोहर्रम का मुख्य जूलूस बुधवार 17 जुलाई को ईमाम हुसैन और 72 साथियो की शहादत के दिन यौमे आशूरा के अवसर पर हुसैनाबाद इमाम बाड़ा हैदरी चौक से सुबह 10 बजे विशाल ताजियो के साथ जुलसे अजा निकलेगा।
यह जुलूस हैदरी चौक, मेन रोड होता हुआ दोपहर 2 बजे जूनी कामठी पुलिस स्टेशन पहुंचेगा जहां मौलाना हैदर अब्बास करबला की घटना पर आधारित तकरीर करेंगे। तकरीर के फौरन बाद तलवारों और जंजीरों से मातम होगा। जूलूस मातम करता, नौहा पढता भाजीमंडी होता हुआ करबला नदी (गाड़ेघाट) पहुंच कर रात 9 बजे वापस हैदरी मस्जिद परिसर पर समाप्त होगा। फिर शामे गरीबां की मजलिस होगी। इसी के साथ मोहर्रम का मुख्य कार्यक्रम समाप्त होगा परंतू आने वाले दो माह तक मोहर्रम के कार्यक्रम शुरू रहेगे। सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील धार्मिक संस्था शिया असना असरी के अध्यक्ष कल्बे हसन जाफरी, सचिव इसरारूल हसन सहित सभी सदस्यों ने की है।
सभी मजलिसो में मर्सिया ख्वानी अशरफ अली शहंशाह हुसैन व हमनवा और नवाब मुजफ्फर अली व फोरात हुसैन करेंगे। इसके साथ ही शहर व ग्रामीण भागों में अलग-अलग समुदाय के लोग भी अपने स्तर पर इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए “सवारी’ उठाने के साथ ही अलाव पर चलना, अनेक दरगाहों पर तकरीर, अनेक स्थानों पर शरबत, खिचड़ी का वितरण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कामठी में मोहर्रम कार्यक्रम देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।