– कंपनीयो के बीच हुए हस्ताक्षर
नागपुर: महा मेट्रो के रामदासपेठ स्थित कार्यालय में सोमवार को मिहान सेज़ और सीआयडीसी के साथ हुए एमओसी (सहयोग करार) के दौरान कंपनी के आला अधिकारियों ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। महा मेट्रो के सहयोग से परिवहन संसाधन , रोजगार के अवसर , आर्थिक विकास , औद्यागिक विकास सहित अनेक महवपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया है। सर्वांगीण विकास लक्ष्य रखा गया है। महा मेट्रो की और से संचालक (रोलिंग स्टॉक ) सुनील माथुर ,सीआयडीसी के महासंचालक डॉ. डी जी स्वरुप ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर फाइलों का आदान प्रदान किया। महा मेट्रो के संचालक (स्ट्रेटर्जिक प्लानिंग )अनिल कोकाटे , संचालक (वित्त )हरेन्द्र पांडे , सीआयडीसी के वरिष्ठ सलाहकार संतोष नायर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रारंभ में कोकाटे ने महा मेट्रो की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. स्वरुप ने महा मेट्रो की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा की महा मेट्रो सवौत्तम संस्थान है। महा मेट्रो की कार्यशैली और अनुभव का इस्तमाल कर हम देश के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकते है परिवहन प्रणाली को अधिक मजबूत और सुचारु बनाने की दिशा में हम एकझुट हो कर कार्य सकते है। इससे विशेष आर्थिक क्षेत्र के विकास के लिए व्यावसायिक और आंतरराष्ट्रीय क्षेत्र से आने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। समझौते में विविध महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया है। इस प्रक्रिया के माध्यम से औद्यागिक विकास को गति मिलेगी और एक अच्छा नेटवर्क तैयार करने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में मिहान की बिज़नेस एडवाजरी कमेटी (बीएसी ) तथा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यकारी संचालक (ओ एंड एम) उदय बोरवनकर ने मेट्रो स्टेशनों से मिहान तथा शश्र के विभिन्न क्षेत्रों में जारी फीडर सर्विस की विस्तृत जानकारी दी।
नीती आयोग के शिष्ट मंडल ने पिछले दिनों मेट्रो भवन का दौरा कर नागपुर मेट्रो रेल परियोजना की विस्तृत जानकारी ली थी। आयोग के सदस्यों को तकनीकी चुनौतियां , उपलब्धि और विकास कार्यों का ब्यौरा दिया गया था। महा मेट्रो के कार्यों को अन्य महा नगरों के साथ साझा करने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा की गयी थी। संपत्ति विकास की भी जानकारी भी प्रधान की गयी थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ओर एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में महामेट्रो को सम्मान मिल चूका है।