– सजना है मुझे सजना के लिए
नागपूर :- सुहाग के प्रतीक करवा चौथ उत्सव उत्साह और उमंग के साथ मिडटाउन की सभी महिलाओं ने मिलकर बहुत ही सुंदर तरीके से करवा चौथ को यादगार बनाया । इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे खट्टी मीठी नोकझोंक , रिल प्रतियोगिता, बन ठन चली में रैंप वॉक प्रतियोगिता और तंबोला भी रखा गया था जिसमें मंच की कई महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । प्रतियोगिता मे पहले नंबर पर पूजा बजाज जिनको सोने की गिन्नी ,दूसरे नंबर पर सीमा अग्रवाल 20 ग्राम चांदी का सिक्का, तीसरे नंबर पर अंशुल दुजारी 10 ग्राम चांदी का सिक्का मिलाइस आयोजन को सफल बनाने में पारेख ब्रदर्स ज्वैलर्स ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका चेतना टांक और मतिशा पारेख ने निभाई। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति भी महिलाओं द्वारा इस अवसर पर की गई। सेठ सुनिताजी नबीरा और सेठानी निकिता अग्रवाल की भूमिका से सारी महिलाएं की हसी रुक नहीं पा रही थी कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए और सभी ने मिलकर अल्पाहार और कुल्फी का आनंद भी उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडटाउन के अध्यक्ष अंजलि मंत्री सचिव डॉक्टर प्राची अग्रवाल, संयोजिकाए निकिता अग्रवाल,खुशी टावरी, मोनिका भैया, सुनीता नबिरा, सलाहकार मंत्री पुष्पा जी काकनी ने सहयोग किया। उपाध्यक्ष पूजा राठी ने आभार प्रदर्शन किया.
यह जानकारी प्रचार मंत्री रितु शर्मा ने दी