मेट्रो सुरक्षा कार्मियो ने चोरो को रंगे हाथ दाबोचा

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपूर मेट्रो रेल परियोजना)

• महामेट्रो ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

नागपूर:- सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन परिसर से मेन होल के ढक्कन चुराते हुए आरोपियो में से एक आरोपी को महा मेट्रो के सुरक्षा कर्मी ने रंगे हाथ दबोचा I घटनास्थल से फरार दो अन्य आरोपियो को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया I महामेट्रो के कार्यकारी निदेशक उदय बोरवणकर ने सुरक्षा कर्मी मनोज गायनेर व प्रवीण बारसागडे के कार्यो की सराहना कर प्रशंसा पत्र प्रदान किया I उन्होने सुरक्षा कार्मियो को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने का हितापदेश दिया I

सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर १२ जून को शाम ५:४५ बजे आरोपी राहुल गाडेकर (१९ वर्ष), कालू (१९ वर्ष) और समीर (१८ वर्ष) गडर के ढक्कन चुराने गए I ढक्कन चुराकर ले जाते समय ई- रिक्षा चालक ने उन्हें देखकर घटना की सूचना सुरक्षा कर्मी मनोज गायनेर को दी I मनोज ने तत्परता दिखाकर आरोपियो का पीछा किया I मनोज की सहायता के लीए गार्ड प्रवीण बारसाखडे भी पहुंच गए I इसी बीच हथापायी भी हुई, मनोज और प्रवीण तीनो आरोपियो पर भारी पडते देख आरोपी कालू और समीर फरार हो गए और राहुल सुरक्षा कर्मीयो के हत्ते चढ गया I घटना की सूचना प्रतापनगर थाने को मिलते ही थाने का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार किया I घटना की रिपोर्ट मनोज गायनेर ने थाने में दर्ज कराई I पुलिस ने फरार आरोपी कालू और समीर दोनो गाली नं. १ तुकडोजी नगर सुभाष नगर निवासी को गिरफ्तार किया I पुलिस मामले की जांच कर रही है I उल्लेखनीय है कि तीनो आरोपियो को पकडने का प्रयास करने पर उन्होने सुरक्षा कार्मियो पर हमला कर दिया था, लेकीन दोनो सुरक्षा कार्मियो ने जख्मी होने के बावजुद हिम्मत नही हारी I सुरक्षा कार्मियो के हौसले देखकर कालू और समीर अपने साथी को छोडकर भाग गए और आरोपी राहुल गाडेकर को सुरक्षा कार्मियो ने दबोच लियाI सुरक्षा कार्मियो की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है I

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जनहिताची जपणूक करत लोकशाही बळकट करावी - उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Sat Jun 17 , 2023
– राष्ट्रीय विधायक संमेलन भारत 2023 मुंबई :- जनहिताची जपणूक करण्याची राज्यघटनेने दिलेली जबाबदारी निष्ठेने पार पाडत भारतीय लोकशाही अधिक बळकट करण्याचे आवाहन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी केले. ‘एमआयटी’च्यावतीने जिओ वर्ल्ड कन्व्हेन्शन सेंटर, वांद्रे कुर्ला कॉम्प्लेक्स येथे देशातील विधानसभा आणि विधानपरिषदेचे लोकप्रतिनिधी यांचे राष्ट्रीय विधायक संमेलन भारत 2023 चे आयोजन करण्यात आले. यावेळी लोकसभेचे अध्यक्ष ओम बिर्ला, विधानपरिषद उपसभापती डॉ. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!