*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
• छात्रो मे कि जाएगी परिवहन संबंधी जनजागृती
नागपूर :- नया शैक्षणिक सत्र शुरु हो चुका, महा मेट्रोने भी मेट्रो ट्रेन की समय सारणी मे बदल किए है ! हर १० मिनिट मे मेट्रो सेवा अब कार्यानव्यित कि जा रही और मेट्रो का उपयोग नागरिक कर रहे है ! जिनमे शैक्षणिक विद्यार्थी बडी संख्या मे मेट्रो का उपयोग कर रहे है ! मेट्रो कि ओर से नागपुर के स्कुल और कॉलेज यहां शिबीर के माध्यम से अनेक उपक्रम करते हुए जनजागृती कि जा रही है ! इस सप्ताह मे यशोदा,आदर्श विद्या मंदिर, हडस, सोमलवार स्कुल मे शिबिर का आयोजन किया जा रहा है !
नागपुर मेट्रो के खापरी,ऑटोमोटिव्ह चौक, प्रजापती नगर और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन इन चारो टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो यात्री सेवा सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच हर 10 मिनिट मे उपलब्ध है ! साथ ही नागपुर मेट्रो कि ओर से यात्रियों के लिए अनेक उपक्रम सुलभ, सुविधाजनक, किफायती ऐसी अनेक योजनांए कि गयी जिनमे प्रमुख रूप से :
• टिकट काउंटर
• टिकट व्हेंडिंग मशीन
• टिकट बुकिंग ऍप
• महा कार्ड (10 % डिस्काउंट)
• विद्यार्थी महा कार्ड (30 % डिस्काउंट
• व्हॉट्सऍप तिकट का समावेश है !
महा मेट्रो कि ओर से नागपुर के सभी स्कुल और कॉलेज को आवाहन किया जा रहा है कि, नागपुर मेट्रो के संदर्भ मे कोई भी जाणकारी तथा शंका होने पर मेट्रो रेल प्रशासन से संपर्क किया जाए जिससे शिबिर के माध्यम से समस्या का निराकरण किया जा सकेगा !
नागपूर मेट्रोने यात्री तिकट संरचना कि जिनमे मेट्रो ट्रेन के किराया 33% तक कम हुआ था जो कि विद्यार्थ्यीयो को महा कार्डपर मिलने वाले 30% डिस्काउंट के अलावा नई संरचनुसार विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रो के लिए यह किराया लगभग 50% तक कम है ! शहर मे हाल हि मे सडक दुर्घटनाए हुई है, सुरक्षित यात्रा के लिए मेट्रो से यात्रा करने का आवाहन महा मेट्रो कि ओर से विद्यार्थीयो से किया जा रहा है ! साथ हि मेट्रो ट्रेन मे (कोई भी अतिरिक्त किराया न लेते हुए) सायकल साथ ले जाने कि अनुमती प्रदान करती है जो कि विद्यार्थीयो को लास्ट माईल कनेक्टिव्हिटी भी सुनिश्चित प्रदान करती है ! महा मेट्रो ने हाल ही मे व्हॉट्सऍप टिकट सेवा शुरु कि है, जिससे केवल यात्रा समय मे बचता होती है साथ हि, टिकट खरेदी के लिए लाईन मे रुकना नही पडता !
नागपूर मेट्रो कि यात्री सेवा सुबह 6 ते रात 10 बजे तक उपलब्ध है ! नागपुर मेट्रो विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को आरामदायकी और किफायती यात्रा के लिए मेट्रो से यात्रा करने का आवाहन किया जा रहा है !