नागपुर : कार्यक्रम ‘मेरे ढोलना सुन’ में नए पुराने और विविध गीतों की प्रस्तुति के साथ दर्शकों ने संगीतमय दावत का अनुभव किया. रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड और अमरावती के रॉकस्टार ग्रुप की ओर से साइंटिफिक सभागृह, आठरस्ता चौक में संगीत कार्यक्रम ‘मेरे ढोलना सुन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सूरवात शैलेश शीरभाते ने मैं हुं झूम झूम झूमरू गाकर की. शो के स्टार कलाकारों श्रेया रेड्डी और राहुल घोड़ेराव ने ‘मेरे ढोलना सून मेरे प्यार की धुन’, ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। जाफर ने ‘इससे पहले के याद तू आए’ गाने से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में आर. रवींद्र ने ‘ऐ दुनिया तुझको सलाम’, के एन बैस ने ‘कलियो ने घुंघट खोले’, अशोक बुरडे ने ‘अजि ऐसा मौका फार कहां मिलेगा’, अनिल अडवाणी ने ‘पुकारता चला हू मै’, अरुण डूडेजा ने ‘किसी की मुस्कराहटो’, प्रदीप ढवळे ने ‘पहिली बार मिले’, सतीश इजमुलवार’ ने ‘दिवानी दिवाना’, सुभाष वाघमारे ने ‘ आने से उसके आये बहार ‘, सुशील मस्के ने ‘ तुम बिन जाऊ कहां’ प्रकाश ढोले ने , भोले ओ भोले ऐसे बेहतरीन सुरीले गीत पेश किये। रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेडकी संचालिका परिणिता मातुरकर ने भी ‘ दिवाना हुआ बादल , लेकर हम दिवाना दिल, यार मेरे तुम भी हो गजब, एक रास्ता है जिंदगी ऐसे ड्युएट सॉंग्स में सहभाग लिया।
रजनीगंधा के प्रमुख डॉ. प्रशांत मातूरकर, रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड की संचालिका परिणीता मातूरकर, रॉकस्टार ग्रुप शैलेश शिरभाते ने इस प्रोजेक्ट के लिए विशेष प्रयास किए। इस आयोजन में रजनीगंधा की कोर टीम किरण खोरगड़े, शैलजा बड़े, प्रिया गुप्ता, तुषार विग्ने, विनोद भोयर ने सक्रिय भूमिका निभाई। उमेश कुमार ने इस कार्यक्रम का को सहकार्य प्रदान किया।कार्यक्रम को संगीत परिमल जोशी ने दिया और निवेदन सुशील तिवारी ने किया।
@ फाईल फोटो