नागपुर :-आचार्य रजनीश ओशो के जन्मदिवस पर नागपुर में भव्य समारोह आयोजित किया गया । राष्ट्रभाषा भवन, झांसी रानी मेट्रो स्टेशन के पास अंबाझरी रोड सीताबर्डी नागपुर में आयोजित इस महोत्सव में प्रातः साढे सात बजे से स्वामी आनंद सिद्धी ने ओशो पर प्रवचन दिया। प्रातः 11.30 बजे से स्वामी राज आनंद द्वारा विपश्यना, चक्र साउंड ध्यान (मेडिटेशन), दोपहर 1 बजे से स्वामी एम. नागपाल द्वारा नटराज ध्यान, स्वामी राज आनंद द्वारा दोपहर 3 से 4 बजे तक नाद ब्रह्म ध्यान, कुंडलिनी ध्यान स्वामी अंतरखिराद द्वारा एवं व्हाइट रोब एंड सेलीब्रेशन स्वामी अंतरखिराद द्वारा किया गया। पश्चात डिनर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी स्वामी आनंद सिद्धि ने दी।
ओशो के जन्मदिवस पर हुआ ध्यान महोत्सव
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com