हिंगना :- मुस्लिम समाज में गरीब, यतीम, बेवा और मजलूम को रमजान ईद पर संयोग करने के उद्देश से नागपुर जिले के विविध तहसीलों में अनाज कीट का वितरण किया जा रहा है। इसी तरह रायपुर हिंगना के भोलाशाह बाबा दरगाह में बुधवार को मंसूरी जमात नागपुर के संस्थापक अध्यक्ष हाजी हबीब शेख की अध्यक्षता में अनाज कीट का वितरण किया गया। हिंगना तहसील के विविध गांव के 25 से अधिक गरीब, यतीम, बेवा और मजलूम को अनाज कीट दी गई। इस वक्त मंसूरी जमात नागपुर के संस्थापक अध्यक्ष हाजी हबीब शेख, राष्ट्रीय सचिव फईम कुरेशी, कोर कमेटी सदस्य बाबा शेख, हाजी इसाक शेख, हाजी इब्राहिम महाजन, अलीम महाजन उपस्थित थे। हिंगना तहसील अध्यक्ष फिरोज रहीम शेख़, सचिव रफीक शेटे मास्टर, उपाध्यक्ष सलाम गफ्फार महाजन, कोषाध्यक्ष आरिफ महाजम, मुस्तफा रहमतुल्ला शेख़, फिरोज इब्राहिम महाजन आदी उपस्थित थे।
हिंगना में मंसूरी जमात ने गरीबों को किया अनाज कीट का वितरण
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com