मानेवाडा – बेसा रोड पर पैदल चलना हुआ मुश्किल, फुटपाथ पर बढ़ने लगा वाहन व्यवसायियों का अतिक्रमण

नागपूर :-शहर में अनेक सड़के सीमेंट की बनी हुई है और कई नई बन रही है. परंतु, ऐसी सड़कों पर अतिक्रमण भी तेजी से बढ़ने लगा है. अनेक व्यवसायी सड़कों, फुटपाथों को अपनी नीजि संपत्ति समझने लगे है. ऐसा ही दृश्य इन दिनों मानेवाडा चौक से बेसा की ओर जानेवाले मेन रोड का है.

उपराजधानी नागपुर का चारों दिशाओं में तेजी से विस्तार हो रहा है. दक्षिण नागपुर के मानेवाडा से लेकर बेसा रोड पर अनेक लेआउट, नगर बने है. लाखों की संख्या में लोग यहां निवास करते है. इस रोड पर बैंक, सभागृह बडी संख्या में है. अब बेसा की पहचान तो नये नागपुर के रूप में होने लगी है. मानेवाडा चौक से बेसा तक बड़ी चौड़ी सीतमेंट की सड़क बनी हुई है. इससे वाहनों के आवाजाही के लिये अ’छी सुविधा निर्माण हुई है. साथ ही पैदल चलनेवाले लोगों के लिये फुअपाथ बनाये गये है. परंतु, इस फुटपाथों पर नीजि व्यवसायियों ने कब्जा जमाया हुआ है. खासकर मानेवाडा -बेसा रोड के मंगलदीप नगर में क्वालिटी कार्स नामक पुराने फोर विलर वाहनों की बिक्री करनेवाले व्यवसायी ने कब्जा किया हुआ है. एक गैरेजवाले के वाहन फुटपाथ पर खडे होते है. शाम के समय गुपचुप विक्रेताओं के ठेले यहां लगते है. जिससे नागरिकों को खासकर स्कूल, कॉलेज में जानेवाले छात्र- छात्राएं, महिला, वरिष्ठ नागरिकों का यहां से चलना मुश्किल होता है. एक ओर मनपा का उपद्रव शोध टीम सड़क पर व्यवसाय करनेवाले छोटे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करती है. परंतु, मानेवाडा- बेसा रोड पर फोर विलर वाहनों का व्यवसाय करनेवाले, गैरेज का काम सड़क पर करनेवालों की ओर ध्यान नही जा रह, ऐसी नागरिकों की भावना है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कृषी विज्ञान केंद्राने शेतकऱ्यांना उच्च प्रतीच्या बियाण्यांचे वाण उपलब्ध करून द्यावे - जिल्हाधिकारी

Wed Sep 6 , 2023
भंडारा :- जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांना उत्तम दर्जाचे व मागणी असणारे धान तसेच अन्य पिकांसाठीचे बियाण्यांचे वाण कृषी विज्ञान केंद्र, साकोली यांनी उपलब्ध करून देण्याचे निर्देश जिल्हाधिकारी योगेश कुंभेजकर यांनी आज दिले. आज सकाळी एकोडी, सेंदुर वाफा,येथील शेतकरी उत्पादक कंपन्यांच्या स्मार्ट प्रकल्पाला जिल्हाधिकाऱ्यांनी भेट देऊन पाहणी केली. यावेळी जिल्हा कृषी अधीक्षक संगीता माने,आत्मा ,संचालक उर्मिला चिखले, तहसीलदार मयूर चौधरी, यांच्यासह अन्य संबंधित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com