– घूमर नृत्य ने मोहा मन
नागपुर :- महल के माहेश्वरी संगठन व ज्योति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दिवाली मिलन व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन डी. डी. नगर विद्यालय प्रांगण में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राकेश भैया व सत्कार मूर्ति प्रभा भैया थे। मंडल के खुशालचंद भूतड़ा, शोभा सुरजन, कार्याध्यक्ष मधुसूदन बिंझानी, अध्यक्ष विजय कुमार लड्ढा, अर्चना बिंझानी ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया। सचिव स्वाति सावल ने युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ने के प्रयास में ज्योति महिला मंडल के अंतर्गत गठित नवज्योति युवती मंच से उपस्थित जनों को परिचित कराया। पुणे विद्यापीठ से कथक नृत्य में स्वर्ण पदक प्राप्त पूजा भट्टड़ ने महेश वंदना के साथ ही सीता हरण पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। दिवाली के अवसर पर राजस्थान का पारंपरिक नृत्य घूमर पर सुंदर प्रस्तुति मंजूषा सावल, जया चांडक, चंदा बजाज, कविता सोनी, पूजा भट्टड़, ऋषिका अटल ने दी। दर्शाना कलंत्री एवं दीप्ति सावल ने परिसर को सुंदर रंगोली से सजाया। अन्नकूट उत्सव के लिए ग्वाल बाल, गोपियों संग भगवान बालकृष्ण की मनोरम झांकी कीर्ति भैया, सोनल लोया, पूजा गोयादानी, तारा काबरा व गायत्री पनपलिया ने सजाई। आभार प्रदर्शन सचिव ओम भैय्या ने किया। मंच संचालन कल्पना मोहता ने किया। संयोजक मंडल अजय राठी, अनिल सावल, विनोद चांडक ,नीना भट्टड़, चारू सुदा द्वारा आयोजित तंबोला हाऊजी का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने अन्नकूट प्रसाद का लाभ लिया।