नागपूर :-हनुमान जयंती के अवसर पर सार्वजनिक हनुमान मंदिर फवाराचौक संतोषी माता मंदिर , मासुरकर रोड ईतवारी नागपूर याहा पर भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया सर्व प्रथम हनुमान जी कि पुजा आरती कि गयी भावीक भक्तो ने महाप्रसाद का लाभ लिया ईस अवसर पर समाजसेवक विनोद इंगोले , सुरेश नौकरकर, श्रीधर पारडीकर, गुप्ताजी, वासुदेव बोके, दिवाकर नौकरकर, दिलीप दैया, मुन्ना खमेले, सतीश खोबरागडे, स्वप्नील नौकरकर, ई. कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सार्वजनिक हनुमान मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com