– हनुमान जी का महाभिषेक व महाआरती होगी
नागपुर :- श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से श्री हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन टेेकड़ी रोड हनुमान मंदिर, गवलीपुरा, सीताबर्डी में किया गया है। इसके अंतर्गत यहां सप्ताह भर से विभिन्न धार्मिक आयोजन किये गए। आज हनुमान जयंती के अवसर पर श्री हनुमान जी का महाभिषेक प्रातः 5.15 बजे किया जाएगा। पश्चात 11.15 बजे महाआरती होगी. इसके बाद सभी श्रद्वालुओं में भव्य महाप्रसाद का वितरण होगा जो अविरत रात्रि तक चलता रहेगा।इसकी तैयारियों में मंदिर कमेटी की ओर से पूर्ण कर ली गई गई। ज्ञात रहे यहां प्रतिवर्ष लगभग 2 से ढाई लाख भक्त महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए महाप्रसाद की अलग अलग व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर पर टेकड़ी रोड के मार्गों पर रोशनाई की जाएगी व मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. इस अवसर पर उपस्थिति की अपील श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से की गई है. सफलतार्थ मंदिर कमेटी के सभी हनुमान भक्त प्रयासरत हैं।