लाइज़ोल के #NoMoreHalfTruths कैम्पेन ने फिनायल से जुड़े मिथकों को तोड़ा, सोशल मीडिया पर इसे बड़े पैमाने पर मिली लोकप्रियता और इसे 800 मिलियन से अधिक बार देखा गया

– लाइज़ोल ने अपने उत्पादों से स्कूल एवं रसोई के फर्श की सफाई में मदद करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है

मुंबई :- बीते कई दशकों से, भारतीय उपभोक्ता यह मानते रहे हैं कि फिनाइल अत्यधिक प्रभावी फर्श क्लीनर हैं। लेकिन अध्ययनों से पता चला है कि साधारण फिनाइल पोछा लगाने पर केवल 50% कीटाणुओं को नष्ट करते हैं। भारत के प्रमुख कीटाणुनाशक ब्रांड लाइज़ोल और एक स्वतंत्र अनुसंधान एजेंसी द्वारा किए गए एक संयुक्त अध्ययन से घरेलू सतहों पर विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस की उपस्थिति का पता चला है, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों और संक्रमणों का कारण बन सकते हैं। ये बैक्टीरिया और वायरस डायरिया जैसी बीमारियों और त्वचा संक्रमण, मूत्र नली के संक्रमण, मुँहासे, आंख और रक्तप्रवाह के संक्रमण जैसी स्थितियों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसे देखते हुए, लाइज़ोल ने 29 मई, 2023 को सोशल मीडिया कैम्पेन #NoMoreHalfTruths की शुरुआत की है। इस कैम्पेन का उद्देश्य फिनाइल के प्रभावी होने से जुड़े मिथकों को दूर करना और सफाई से जुड़ी सही आदतों के बारे में उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाना है।

इस कैम्पेन का उद्देश्य कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले घरेलू क्लीनर, फिनाइल के सीमित प्रभाव के बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाना है। कैम्पेन में बताया गया है कि पोछा लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साधारण फिनाइल केवल 50% कीटाणुओं^ को खत्म करते हैं। वहीं दूसरी ओर, लाइज़ोल को अपने उत्पाद के बेहतर फॉर्मूलेशन के लिए मान्यता मिली है। लाइज़ोल सिर्फ एक कैप के साथ 99.9% रोगाणुओं को मारता है। साथ ही फिनाइल के तीन कैप की तुलना में यह 10 गुना बेहतर सफाई* प्रदान करता है। #NoMoreHalfTruths कैम्पेन को सोशल मीडिया पर जबर्दस्त लोकप्रियता प्राप्त हुई है। इस कैम्पेन को 800 मिलियन से अधिक बार देखा गया और विभिन्न प्लेटफार्मों पर 50 मिलियन से अधिक लाइक, कमेंट और शेयर प्राप्त हुए हैं।

सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, हाइजीन, रेकिट-साउथ एशिया ने कहा, “एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि अस्पतालों में पाए जाने वाले बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु भारतीय घरों के फर्श पर भी फैले हुए हैं।। ये कीटाणु परिवार की सेहत के लिए बड़ा जोखिम पैदा करते हैं। #NoMoreHalfTruths कैम्पेन का उद्देश्य ग्राहकों को उनके घरों में मौजूद इन कीटाणुओं को खत्म करने में साधारण फिनाइल की अपर्याप्तता के बारे में शिक्षित करना है। इस कैम्पेन की सफलता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद भारतीय दर्शकों की ताकत और उनके साथ एक अभियान शुरू करने की हमारी क्षमता को प्रदर्शित करती है। हम इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्कूली बच्चों को गंदी सतहों के चलते बीमार पड़ने के जोखिम से बचाया जाए। इसके लिए हमने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के साथ दोनों ने मिलकर लाइज़ोल की मदद से संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने की शुरुआत की है।“

इस कैम्पेन के तहत, लाइज़ोल ने फर्श की सफाई में फिनाइल की सीमित प्रभावशीलता के बारे में ग्राहकों को जागरुक करने के लिए समीरा रेड्डी, नेहा धूपिया और गुरमीत चौधरी जैसी प्रमुख हस्तियों के साथ सहयोग किया है। कैम्पेन का उद्देश्य लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही इस मिथक को भी तोड़ना है कि फिनाइल कीटाणुओं को मारने में बेहद प्रभावी हैं। जबकि असलियत यह है कि साधारण फिनाइल केवल 50% कीटाणुओं को ही नष्ट करते हैं। परिवारों की सुरक्षा और रोगाणु-मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, लाइज़ोल ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भी साझेदारी की है। इसके तहत अक्षय पात्र को रसोई और स्कूल के फर्श की सफाई के लिए प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे।

अनंत अरोड़ा, चीफ कम्युनिकेशन एवं सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, अक्षय पात्र फाउंडेशन, ने कहा “अक्षय पात्र फाउंडेशन बच्चों के पोषण और उनकी बेहतर शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सेहतमंद और पौष्टिक भोजन के साथ उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करता है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारे लिए सर्वोपरि है, और इसके लिए स्वच्छता एवं हाइजीन के वैश्विक मानकों को स्थापित करने वाले लाइज़ोल के साथ साझेदारी पर हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हम जिन बच्चों की मदद करते हैं उनके लिए एक साथ मिलकर, हम एक उज्जवल, स्वस्थ कल का निर्माण कर रहे हैं।”

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पश्चिमी क्षेत्र में 'मानसून मैजिक' अभियान की घोषणा की

Fri Jul 7 , 2023
बैंगलोर :- ग्राहक केंद्रितता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने में उत्कृष्टता हासिल करने के अपने निरंतर प्रयास में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इस मानसून में बाधामुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपने ‘मानसून मैजिक विद टोयोटा’ की घोषणा की है ताकि विशेष छूट और लाभ की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश की जा सके। इसके तहत पेश की जाने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!