लोधी समाज का युवक – युवती परिचय सम्मेलन 20 नवम्बर 2022 को..

नागपुर : – लोधी समाज का दिवाली मिलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार, दि. 20 नवम्बर 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिक्षक सहकारी बैंक सभागृह गांधीसागर तालाब के पास अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा एवं लोधी समाज सेवा संस्था नागपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन में  प्रल्हाद पटेल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , देवेन्द्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य , विपिन वर्मा विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा, प्रधुम्न सिंह विधायक कॅबिनेट मंत्री का दर्जा मध्यप्रदेश, जालिमसिंह पटेल विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री मध्यप्रदेश , एन.बी.एस राजपूत IAS( PMO जॉइंट सेक्रेटरी ) , अमरपालसिंह लोधी IRS, गोविंद रानिपुरिया विधायक राजस्थान ,आनन्द लोधी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा, आदि प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे । सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित विविध राज्यों के लोधी समाज के युवक युवती विवाह के लिए परिचय देंगे, जिसकी स्मरणिका भी प्रकाशित की जाएगी साथ हि युवक युवतियों के परिचय के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यार्थियों के शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 वी से 10 वी कक्षा में 85 प्रतिशत के उपर गुणवंत (merit)  विद्यार्थियों को साइकिल वितरण एवं आयोजन समिती  द्वारा चयन किए गए 50 योग्य विद्यार्थियों को शिक्षण साहित्य वितरण तथा 10 वीं व 12 वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पानेवाले मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार, साथ ही इस अवसर पर  प्रतिष्ठित नागरिको  का सम्मान भी किया जाएगा। सम्मेलन के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। सम्मेलन की सफलता के लिए अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी मंडळ एवं आयोजक समिती के कुंदन पटेल, तेजसिंग सावजी, मोरेश्वर कुमेरिया, नंदलाल लोधा, लक्ष्मीनारायण ठाकूर, शाम तिवारी,ॲड.कंचन करमरकर, लालसिंग ठाकूर, रघुनाथ लोधी, डॉ. रामप्रकाश मसुरके, डॉ.रामसिंग सहारे, ईशान दमे, कविता ठाकरे, ॲड.मनोज खंगारे,संदीप नागपुरे जगलाल बहेटवार, विजय लिल्हारे, एकनाथ खजुरिया, महेश गुरिले , जितेंद्र नवदिंगे मुन्ना वर्मा, नितीन नोकरीया, गुलाब खैरे, राहुल नागपूरे, रूपराज नागपूरे, तुषार ठाकरे, रामगोपाल वर्मा, राजेश खांगरे, हरिष चौधरी, निलेश धनुले,आनंद निस्ताने,गोपाल जरिया, मुकेश वर्मा, राज वर्मा, सुरेश कंभाले, अंजली कन्होले, संजय श्रीवास्तव, विपुलकुमार लिलरिया, आकाश बहेटवार, शैलेश सुलाखे, कोमल मस्करे आदि समाजसेवी कार्य कर रहे हैं । इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आव्हान जितेंद्रसिंग ठाकुर अध्यक्ष लोधी समाज सेवा संस्था, नागपुर और दिनेश खेमसिंग दमाहे युवा प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के ओर किया गया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

' उस ' आदमखोर बाघ को खदेडने के लिए सीआरपीएफ की टीम तैनात

Wed Nov 16 , 2022
– आरएफओ अनिल भगत के नेतृत्व में एक माह तक चलेगा गश्ती दल – एसआरपीएफ, वन विभाग, एसटीपीएफ और प्राथमिक प्रतिक्रिया बल मिलाकर 63 लोगों की टीम ने काम शुरू किया – संबंधीत गाव मे स्थानिक राजनेताओका दौरा रामटेक :-हाल ही में 5 नवंबर को तालुका में रामटेक से हिवरा बाजार रोड पर महाराजपुर के पास नहाबी गाव मे रहने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!