कोराडी :- क्रांतिवीर बाबू श्यामलाल श्रीवास बहुउद्देशीय संस्था श्रीवासनगर के तत्वावधान मे विश्ववंदनीय महामानव डॉ. बाबासाहब की 132 वी जयंती उल्हासपूर्वक मनाई गई।17 अप्रैल की संथ्या सुप्रसिद्ध गायक वीरेंद्र बोर्डे द्वारा सुरमयी भीम गीतों के साथ डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को आदरांजलि दी गई। इस मौके पर डा बाबासाहब की जीवन अधारित गीत संगीत सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे। उपस्थित जनसमुदाय ने अपनी कर्तलध्वणी के साथ गायककार का जोरदार वन्दन अभिनंदन एवं स्वागत कर आभार माना
इस मौके पर नगराध्यक्ष राजेश रंगारी ,सभापतिद्धय पंकज ढोणे, महेश धुडस,स्वप्नील थोटे, पूर्व नगर पार्षद रत्नदीप रंगारी,प्रेमसिंग राठोड, मुख्याध्यापक सेवानंद विद्यालय. प्रीतम लोहासारवा, शंकर शेंडे, पुरण आगासे, मुन्ना मेश्राम, घनश्याम मेश्राम, बाबुलाल मोटघरे, माधवराव लाडे, जगत मेहरकर दैनिक के स्थानीय प्रतिनिधि दिनेश तोडवाल,दैनिक लोकमत और दैनिक देशोन्नती के स्थानिय प्रतिनिधि अध्यापक दिनकर ठवळे, दैनिक तरुण भारत के महेंद्र भातकुलकर,दैनिक पुण्यनगरी के दिलीप येवले सोशल मीडिया के सीनियर रिपोर्टर एवं राष्ट्रीय साप्ताहिक समृद्ध क्रांति के सह संपादक टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री,इत्यादि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष राजेश मछले ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य का वन्दन अभिनंदन एवं आभार माना। कार्यक्रम की सफलता के लिए समारोह संयोजक अमरजीत गोडबोले, प्रितम लोहासारवा, महेश बोन्डे, विश्वनाथ चव्हाण, स्नेहल मेश्राम, निलेश वानखेडे, प्रफुल्ल नारनवरे, राहुल इंगोले, राकेश करसायल, प्रितेश वानखडे, सुमित मेघराज, उमेश बावनकर, विक्की खरवडे, योगेश मेश्राम, अजय मानकर, प्रवीण वानखेडे, आकाश मेश्राम, नितुन आगासे, नितीन चिंधालोरे, अनिकेत वाणी, अभिजित इंगोले इत्यादि ने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन व आभार अमरजीत गोडबोले ने व्यक्त किया।.